Rupee Vs Dollar:अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर, एक पैसा बढ़कर ₹84.07 पर बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को एक पैसा बढ़कर 84.07 पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.08 पर खुला.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को एक पैसा बढ़कर 84.07 पर बंद हुआ. विदेशी कोष की लगातार निकासी और आयातकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा संदिग्ध हस्तक्षेप ने स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन दिया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.08 पर खुला. यह एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और दिन के अंत में 84.07 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से एक पैसा अधिक था। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे कमजोर होकर 84.08 पर बंद हुआ था.
डॉलर के मुकाबले न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था रुपया
स्थानीय मुद्रा अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है. रुपया 11 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले 84.10 के अपने निम्नतम बंद स्तर पर पहुंच गया था. फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली के अनुसार, महीने के अंत में मांग के कारण भारतीय रुपया कमजोर रहा, जो अपने सबसे निचले स्तर के करीब था. इस बीच, आरबीआई इसे सीमा के भीतर रखने के लिए डॉलर बेच रहा था.
सोमवार को 84 से 84.20 रुपए के बीच हो सकता है कारोबार
अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि चूंकि अधिकांश केंद्रों में बाजार में छुट्टी थी, इसलिए कम कारोबार के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत बना रहा. ‘सोमवार को 84.00 से 84.20 के बीच कारोबार की संभावना है, क्योंकि हम अमेरिका में चुनाव के सप्ताह में प्रवेश कर रहे हैं.’ इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.91 पर कारोबार कर रहा था.
72.71 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया ब्रेंट क्रूड
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 72.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 553.12 अंक की गिरावट के साथ 79,389.06 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 135.50 अंक की गिरावट के साथ 24,205.35 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 5,813.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
09:37 PM IST