DA Hike: अब इस राज्य के कर्मचारियों को मिला क्रिसमस और न्यू ईयर का तोहफा, महंगाई भत्ते में जोरदार इजाफा, चेक करें नई दरें
DA Hike Meghalaya: क्रिसमस और न्यू ईयर के पहले ही मेघालय सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए DA में इजाफा कर दिया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
DA Hike Meghalaya: साल 2023 को खत्म होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं और लोग क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में मेघालय सरकार ने अपने कर्मचारियों को ये जश्न मनाने की एक और बड़ी वजह दे दी है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बुधवार को 55,000 सरकारी कर्मचारियों के लिए दिसंबर का वेतन जल्द जारी करने और महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने 'X' पर लिखा, "राज्य के 55,000 सरकारी कर्मचारियों की हमारी टीम को क्रिसमस की बधाई. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर का वेतन जल्दी जारी किया जा रहा है. इसके अलावा, डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है."
DA में हुआ 3 फीसदी का इजाफा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग का एक कार्यालय ज्ञापन भी साझा किया, जिसमें राज्यपाल ने एक जुलाई से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते को मौजूदा 36 प्रतिशत से बढ़ाकर 39 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.
04:34 PM IST