Cheapest Flight Tickets: दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ती फ्लाइट का हो गया इंतजाम, यहां मिलेगा टिकट पर 15% तक डिस्काउंट
Cheapest Flight Tickets: दशहरा से लेकर दिवाली जैसे त्योहारों पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए IndiGo एक खास फेस्टिव सीजन ऑफर लेकर आई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Cheapest Flight Tickets: रक्षाबंधन के साथ ही देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है. अभी 19 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके बाद दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं. ऐसे में भारी संख्या में लोग अपने घर जाने के लिए ट्रैवल करते हैं. लेकिन पैसेंजर्स की भारी डिमांड को देखते हुए ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है और फ्लाइट के टिकट्स के दाम खुद आसमान तक पहुंच जाते हैं. हालांकि IndiGo ने आपको थोड़ी राहत देने के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसमें फ्लाइट टिकट पर लोगों को भारी डिस्काउंट मिल रहा है.
IndiGo की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन ने पैसेंजर्स के लिए खास Homecoming Sale लॉन्च किया है. इसमें इस फेस्टिव सीजन में फ्लाइट टिकट बुक करने पर उन्हें 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी. पैसेंजर्स को IndiGo की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर इस ऑफर का फायदा मिलेगा.
The #HomecomingSale is live.
— IndiGo (@IndiGo6E) September 18, 2023
Save up to 15% on website and app bookings using code ‘6EHOME’. Hurry, book before 21st September, 2023. Offer valid only on round-trip bookings. T&C apply. https://t.co/7cXS00j0Yq #goIndiGo #IndiaByIndiGo #Sale pic.twitter.com/Kef9GZkuMs
कब तक वैलिड है ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndiGo ने बताया कि ये ऑफर पैसेंजर्स के लिए 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इसके लिए आप 20 सितंबर तक अपनी बुकिंग करा सकते हैं. पैसेंजर्स 25 सितंबर, 2023 से लेकर 31 मार्च, 2024 तक के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं. यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर केवल राउंड ट्रिप करने वाले पैसेंजर्स के लिए है.
इस कोड को करें यूज
IndiGo का ये फेस्टिव सीजन सेल ऑफर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के बेस फेयर पर है. इसमें पैसेंजर्स को 15 फीसदी तक छूट मिल रही है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको बुकिंग के समय 6EHOME कोड का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर या स्कीम के साथ जोड़कर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:18 PM IST