यहां से फ्लाइट टिकट बुक करने पर 2019 रुपये तक की छूट, इस दिन तक के लिए है ऑफर
इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग न्यूनतम 10,000 रुपये की जरूर होनी चाहिए. इसी तरह घरेलू फ्लाइट के लिए न्यूनतम बुकिंग की राशि 3500 रुपये होनी चाहिए.
इसके तहत ऑफर का लाभ एक बार ही ले सकेंगे.
इसके तहत ऑफर का लाभ एक बार ही ले सकेंगे.
अगर आप आगामी समय के लिए देश के किसी शहर में या देश के बाहर यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए एक अच्छा ऑफर है. इसमें अगर आप डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग ixigo से करते हैं तो आप 2019 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यह ऑफर 21 दिसंबर से 31 दिसंबर 2018 तक मान्य है. इसमें घरेलू फ्लाइट पर 700 और इंटरनेशनल फ्लाइट में बुकिंग पर फ्लैट 2019 रुपये की छूट पा सकते हैं.
इन कोड का करना होगा इस्तेमाल
इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग के समय आपको 2019 रुपये की छूट पाने के लिए प्रोमोकोड YEAR2019 का इस्तेमाल करना होगा. इसमें आपको फ्लैट 2019 रुपये की छूट मिलेगी. हां इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग न्यूनतम 10,000 रुपये जरूर होनी चाहिए. इसी तरह घरेलू फ्लाइट के लिए टिकट बुक करते समय आपको कोड YEAREND इस्तेमाल करना होगा. यहां ध्यान रखें कि न्यूनतम बुकिंग की राशि 3500 रुपये होनी चाहिए.
ऐसे करना होगा बुकिंग
आपको ixigo ऐप खोलना होगा. इसमें आप अपने हिसाब से फ्लाइट सर्च कर लें और फिर ixigo money के साथ के ट्रैवल पार्टनर को चुनें. उपर्युक्त कूपन कोड के फ्लाइट के मुताबिक अप्लाई करें. ixigo की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बुकिंग कन्फर्म होने पर आपको ixigo money 24 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगा.
TRENDING NOW
इन बातों का रखें ध्यान
यह ऑफर सभी यूजर के लिए मान्य है
यह ऑफर 31 दिसंबर 2018 तक वैध है
इसके तहत ऑफर का लाभ एक बार ही ले सकेंगे
दोनों कूपन की इस्तेमाल एक यूजर के द्वारा भी किया जा सकता है
बुकिंग के समय फ्लाइट के मुताबिक YEAR2019 और YEAREND कोड का इस्तेमाल करें
04:13 PM IST