स्टॉकहोम में फंसे भारतीयों को लेकर आया बड़ा अपडेट, वापस दिल्ली लाने के लिए मुंबई से रवाना होगा एयर इंडिया का प्लेन
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम (Stockholm, Sweden) में फंसे एयर इंडिया के यात्री कल यानी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे फ्लाइट AI-116 दिल्ली आ सकते हैं. स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया मुंबई से एक विमान भेज रहा है. बताते चलें कि एयर इंडिया (Air India) के करीब 300 यात्री बीते 24 घंटों से भी ज्यादा समय से स्टॉकहोम में फंसे हुए हैं.
स्टॉकहोम में फंसे भारतीयों को लेकर आया बड़ा अपडेट, वापस दिल्ली लाने के लिए मुंबई से रवाना होगा एयर इंडिया का प्लेन (Reuters)
स्टॉकहोम में फंसे भारतीयों को लेकर आया बड़ा अपडेट, वापस दिल्ली लाने के लिए मुंबई से रवाना होगा एयर इंडिया का प्लेन (Reuters)
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम (Stockholm, Sweden) में फंसे एयर इंडिया के यात्री कल यानी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे फ्लाइट AI-116 दिल्ली आ सकते हैं. स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया मुंबई से एक विमान भेज रहा है. बताते चलें कि एयर इंडिया (Air India) के करीब 300 यात्री बीते 24 घंटों से भी ज्यादा समय से स्टॉकहोम में फंसे हुए हैं. हालांकि, जी बिजनेस पर दिखाए गए खबर के बाद एयर इंडिया ने जरूरी कार्यवाही की. जी बिजनेस (Zee Business) की खबर पर संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया ने बुधवार रात को यात्रियों से बात की, जिसके बाद सभी को वीजा उपलब्ध कराया गया.
यात्रियों को वीजा उपलब्ध कराने के बाद होटल में किया गया शिफ्ट
एयर इंडिया ने बताया कि एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को वीजा उपलब्ध कराने के बाद नजदीकी होटल में शिफ्ट करा दिया था. इसके अलावा टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर यात्रियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी प्रयास किए.
फ्लाइट AI106 में नेवार्क से दिल्ली आ रहे थे यात्री
बताते चलें कि स्टॉकहोम में फंसे सभी यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट AI106 में सवार होकर न्यू जर्सी के Newark से दिल्ली आ रहे थे. लेकिन विमान में ऑयल लीक की शिकायत के बाद उसकी स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इसके बाद यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की तरफ से वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी यात्रियों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.
यात्रियों को झेलनी पड़ी कई तरह की दिक्कतें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
यात्रियों के मुताबिक घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहने की वजह से उन्हें खाने और दवाइयों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. खासतौर पर जिन फ्लाइट में सवार बुजुर्ग और छोटे बच्चों को काफी दिक्कतें हुईं.
05:08 PM IST