सस्ते फ्लाइट टिकट की है तलाश तो इस एयरलाइन ने कर दिया काम आसान, हर बुकिंग पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
Best Flight Ticket Offers: अकासा एयर अपने 1 साल पूरे होने की खुशी में पैसेंजर्स को फ्लाइट बुकिंग्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Best Flight Ticket Offers: फ्लाइट से सफर करने पर आपका काफी सारा कीमती समय तो बचता है, लेकिन इसके लिए आपको ट्रेन या बस के मुकाबले कहीं अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में अगर फ्लाइट बुक करते समय कोई डिस्काउंट कूपन या ऑफर मिल जाए तो फिर कहना ही क्या. फ्लाइट बुक करते समय हम सभी सस्ती फ्लाइट की बुकिंग के लिए तमाम वेबसाइट और ऐप को तलाश लेते हैं, लेकिन डोमेस्टिक एयरलाइन Akasa Air आपके लिए लेकर आई फ्लाइट टिकट बुकिंग पर तगड़े डिस्काउंट. इसका फायदा उठाकर आप अपनी हर बुकिंग पर 15 फीसदी तक छूट का फायदा उठा सकते हैं.
कैसे मिलेगी सस्ती फ्लाइट?
Akasa Air इस साल 7 अगस्त को अपना 1 साल पूरा करने वाली है. इसके लिए उसने अपने सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 15 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया है. आप 28 जुलाई, 2023 से लेकर 7 अगस्त, 2023 तक इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. बस फ्लाइट बुक करते समय आपको प्रोमो कोड AKASA1 का इस्तेमाल करना है.
Coming soon: Long Weekend. Have you booked yet?
— Akasa Air (@AkasaAir) August 2, 2023
Get up to 15% off on over 900 weekly flights across India.
Use promo code: AKASA1
Valid till: 7th Aug, 2023
Book NOW: https://t.co/aYCnmVC8ip#ItsYourSky #AkasaAir #flightoffer #longweekend #weekend #flights pic.twitter.com/W4Q1GR6DAi
क्या हैं शर्ते?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Akasa Air की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अकासा एयर के कस्टमर्स को 7 अगस्त, 2023 तक फ्लाइट की बुकिंग पर बेस फेयर का 15 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको akasaair.com से बुकिंग करना होगा. पैसेंजर्स को ये डिस्काउंट 'Saver' और 'Flexi' फेयर पर ही ये डिस्काउंट मिलेगी.
इसमें ये ध्यान रखने वाली बात है कि आपको अपने ट्रैवल से कम से कम 5 दिन पहले ये बुकिंग करानी है. इस ऑफर के साथ आप किसी दूसरे ऑफर को क्लब नहीं कर सकते हैं और न ही किसी और को ये ट्रांसफर कर सकते हैं.
इंटरनेशनल उड़ान को तैयार अकासा एयर
Akasa Air ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने बेड़े में 20वां विमान जोड़ा है. इसी के साथ एयरलाइन कंपनी इंटरनेशनल उड़ान के लिए तैयार हो गई है. भारतीय नियमों के मुताबिक, इंटरनेशनल उड़ान के लिए बेड़े में कम से कम 20 फ्लाइट का होना जरूरी है. अकासा एयर ने जिस विमान को अपने बेड़े में शामिल किया है, वो एक 737-8-200 वर्जन है और ऐसा करने वाली अकासा एयर (Akasa Air) एशिया की पहली एयरलाइन कंपनी हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST