ATF Price Cut: छुट्टियों से पहले सस्ती हो सकती है हवाई यात्रा, जेट फ्यूल पर एयरलाइंस को मिली बड़ी राहत
ATF Price Cut: आज 1 अप्रैल, 2023 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम घटा दिए हैं. आज ATF यानी एयर टरबाइन फ्यूल के दाम में करीब ₹9400 की कटौती की गई है.
ATF Price: OMCs ने विमान ईंधनों में की कटौती. (Image: Reuters)
ATF Price: OMCs ने विमान ईंधनों में की कटौती. (Image: Reuters)
ATF Price Cut: फाइनेंशियल शुरू होते ही साल के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों फ्यूल के प्राइस रिवाइज किए हैं. एयरलाइंस को भी राहत पहुंचाई गई है. आज 1 अप्रैल, 2023 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम घटा दिए हैं. आज ATF यानी एयर टरबाइन फ्यूल के दाम में करीब ₹9400 की कटौती की गई है. इससे छुट्टियों से पहले हवाई किराए में राहत की उम्मीद जताई जा रही है. ऑयल कंपनियों ने पिछले महीने भी विमान ईंधन में कटौती की थी.
क्या हैं नए एटीएफ रेट्स? (ATF Prices for domestic airlines)
- दिल्ली- 98,349.59 रुपये प्रति किलोलीटर
- कोलकाता- 1,05,228.98 रुपये प्रति किलोलीटर
- मुंबई- 91,953.85 रुपये
- चेन्नई- 1,02,491 रुपये
1 मार्च, 2023 को ATF की कीमत थी
- दिल्ली में ₹107750.27/ किलो लीटर
- कोलकाता- ₹115091.33/KL
- मुंबई- ₹106695.61/KL
- चेन्नई- ₹112497.99/KL
1 मार्च, 2023 को पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाया था. विमान ईंधन की कीमत हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विनिमय दर के आधार पर संशोधित की जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Reported By:
अंबरीश पांडेय
Edited By:
तूलिका कुशवाहा
Updated: Sat, Apr 01, 2023
08:52 AM IST
08:52 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़