Akasa Air की इंटरनेशनल उड़ानों को मिली DGCA से मंजूरी, सबसे पहले इन देशों के लिए शुरू होगी सर्विस
Akasa Air International Flights: अकासा एयर को इंटरनेशनल उड़ानों के लिए एविएशन रेगुलेटर DGCA की मंजूरी मिल गई है.
Akasa Air International Flights: किफायती विमान सेवा कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) को इंटरनेशनल उड़ानों के लिए रेगुलेटर DGCA की अनुमति मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार है. उसके शुरुआती गंतव्य खाड़ी के देश होंगे. हालांकि, एयरलाइन को सरकार द्वारा यातायात अधिकारों के आवंटन और उसके बाद संबंधित देशों से मंजूरी का इंतजार है. ये यातायात अधिकार आमतौर पर सरकारों द्वारा अपने-अपने देशों की एयरलाइनों को द्विपक्षीय आधार पर पारस्परिक रूप से प्रदान किए जाते हैं. ध्यान देने योग्य है कि दुबई और दोहा जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए मौजूदा यातायात अधिकारों का पहले से ही पूरी तरह से उपयोग किया जा रहा है.
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अवर सचिव एस.पी.आर. त्रिपाठी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, "अकासा एयर (Akasa Air) ने एक अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाहक के रूप में मंजूरी मांगी थी और बाद में यातायात अधिकारों के आवंटन के लिए अनुरोध किया था. DGCA के परामर्श से प्रस्ताव की जांच की गई और सक्षम की मंजूरी के साथ इस पर निर्णय लिया गया है."
इंटरनेशनल उड़ानों के योग्य है अकासा एयर
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, DGCA के अनुसार, अकासा एयर (Akasa Air) अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित हवाई परिवहन सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है. हालांकि यह भी सूचित किया जाता है कि इस मंत्रालय द्वारा अकासा एयर (मैसर्स एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड) को यातायात अधिकार आवंटित किए जाएंगे. पत्र में कहा गया है, अकासा एयर (मैसर्स एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड) को निर्धारित अंतरराष्ट्रीय परिचालन संचालित करने की अनुमति देने से पहले DGCA द्वारा सीएआर धारा -3, भाग- II के अनुसार देश विशिष्ट तैयारियों की जांच की जाएगी.
साल के अंत तक शुरू हो जाएगी सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने Akasa Air के परिचालन की ताकत को पहचाना है और हमें एक अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित ऑपरेटर के रूप में नामित किया गया है. यह हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरने की अनुमति देगा, जिससे हम इस साल के अंत में पहले अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के अपने सपने के एक कदम और करीब पहुंच सकेंगे. हम अब यातायात अधिकारों के लिए अपने अनुरोध पर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और जल्द ही उस अंतरराष्ट्रीय गंतव्य की घोषणा करने में सक्षम होंगे जहां हम उड़ान भरेंगे."
उन्होंने कहा "हम भारत से दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में 737 मैक्स की सीमा के भीतर गंतव्यों को लक्षित कर रहे हैं. हम बढ़ती यात्रा मांग पूरी करने के लिए इस साल के अंत तक 100 से ज्यादा विमान ऑर्डर की घोषणा करने की राह पर हैं. हमने विस्तृत योजना और एक अनुभवी टीम के माध्यम से हमेशा विश्वसनीयता और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता दी है, जिससे हम नागरिक उड्डयन इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइनों में से एक बन गए हैं."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:54 PM IST