चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए निकल जाइए हिमालय की गोद में, अकासा एयर दे रहा है फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट
Akasa Air Flight Offers: गर्मी की छुट्टियों में फ्रेंड्स या फैमिली के साथ कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अकासा एयर (Akasa Air) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Akasa Air Flight Offers: देश में इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है. मौसम विभाग ने दक्षिण से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट भी जारी कर दिया है. ऐसे में अगर आपको भी गर्मी से कुछ पल सुकून के चाहिए परिवार और दोस्तों के साथ आप हिमालय की हसीन वादियों की सैर कर सकते हैं. आपके इस ट्रिप को किफायती बनाने के लिए अकासा एयर फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट दे रही है. जी हां, अकासा एयर से फ्लाइट टिकट बुक करने पर आपको 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलने वाला है.
कैसे मिलेगी सस्ती फ्लाइट?
Akasa Air ने अपने सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 20 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया है. आप 4 मई, 2024 तक इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. बस फ्लाइट बुक करते समय आपको प्रोमो कोड 'FLYMORE' का इस्तेमाल करना है.
Nestled amidst the Himalayas, explore the timeless beauty of #Srinagar with Akasa Air! 🏔️🛶
— Akasa Air (@AkasaAir) May 1, 2024
Avail up to 20% off on all flights! Simply log in to https://t.co/ZP4hh7N2IC or app & use code FLYMORE. Book now: https://t.co/okDYIo4kCT#AkasaAir #ItsYourSky #TheAkasaNetwork pic.twitter.com/7oqXk6iVZm
क्या हैं शर्ते?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Akasa Air की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अकासा एयर के कस्टमर्स को 4 मई, 2024 तक फ्लाइट की बुकिंग पर बेस फेयर का 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको akasaair.com से बुकिंग करना होगा. पैसेंजर्स को ये डिस्काउंट 'Saver' फेयर पर ही ये डिस्काउंट मिलेगी.
इसमें ये ध्यान रखने वाली बात है कि आपको अपने ट्रैवल से कम से कम 3 दिन पहले ये बुकिंग करानी है. इस ऑफर के साथ आप किसी दूसरे ऑफर को क्लब नहीं कर सकते हैं और न ही किसी और को ये ट्रांसफर कर सकते हैं.
01:52 PM IST