Akasa Air और इस फ्रेंच कंपनी के बीच हुई डील, 150 बोइंग के इंजन का दिया बड़ा ऑर्डर
Akasa Air Order: अकासा एयर और फ्रांस की कंपनी सीएफएम इंटरनेशनल ने शुक्रवार को 150 बोइंग 737 मैक्स के लिए सीएफएम लीप-1बी इंजन खरीदने को लेकर एक समझौते की घोषणा की.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो की भारत की राजकीय यात्रा के साथ कई फ्रेंच कंपनियों ने भारतीय कंपनियों के साथ डील की है. इसी कड़ी में अकासा एयर और फ्रांस की कंपनी सीएफएम इंटरनेशनल ने शुक्रवार को 150 बोइंग 737 मैक्स के लिए सीएफएम लीप-1बी इंजन खरीदने को लेकर एक समझौते की घोषणा की. समझौते में अतिरिक्त इंजन और एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है. गौरतलब है कि इससे पहले टाटा और फ्रेंच कंपनी एयरबस हेलिकॉप्टर्स ने H125 हेलीकॉप्टर के उत्पादन के लिए साझेदारी की है.
Akasa Air Order: अकासा एयर ने 737-8 विमानों का दिया था ऑर्डर
मुंबई स्थित ऑपरेटर अकासा एयर ने अगस्त 2022 में अपना परिचालन शुरू किया और पहले कुल 76 लीप-1बी संचालित 737-8 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से 22 वर्तमान में सेवा में हैं.अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा, “यह महत्वपूर्ण, दीर्घकालिक समझौता सीएफएम इंटरनेशनल के अकासा एयर में विश्वास का प्रमाण है. हमारे इंजन रखरखाव प्रदाता के रूप में सीएफएम के साथ साझेदारी करना न केवल परिचालन विश्वसनीयता पर हमारे फोकस की पुष्टि करता है.”
Akasa Air Order: सीएफएम के फुटप्रिंट को बढ़ाता है अकासा एयर का नया ऑर्डर
अकासा एयर ने कहा, "हमारे दीर्घकालिक इंजन रखरखाव प्रदाता के रूप में सीएफएम के साथ, हम इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइनों में से एक बनने की अपनी राह पर हैं." यह नया ऑर्डर भारत में सीएफएम के फुटप्रिंट को बढ़ाता है, जिसमें सेवा में 400 से अधिक सीएफएम-संचालित विमान और बैकलॉग में 2,500 लीप इंजन शामिल हैं.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सीएफएम इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ गेल मेहस्ट ने कहा, "अकासा सहित हमारे ग्राहक अपने लीप-संचालित बेड़े के साथ 15 से 20 प्रतिशत बेहतर ईंधन दक्षता देख रहे हैं और इस थ्रस्ट क्लास में इसकी विश्वसनीयता और दैनिक उपयोग दर सबसे अधिक है."
07:23 PM IST