अब कर्नाटक के इस एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कर्मचारियों और पैसेंजर्स को दूर ले जाकर जारी है तलाशी
Kalaburagi Airport Bomb Threat: कलबुर्गी एयरपोर्ट के डायरेक्टर को आज सुबह एक अज्ञात आईडी से ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि हवाई अड्डा परिसर में एक बम रखा गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Kalaburagi Airport Bomb Threat: कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट को सोमवार को ईमेल के जरिए बम रखे होने की धमकी मिली जिसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ले रहे हैं.
अज्ञात मेल से मिली धमकी
कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त चेतन आर ने बताया कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर को आज सुबह एक अज्ञात आईडी से ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि हवाई अड्डा परिसर में एक बम रखा गया है.
एयरपोर्ट पर ली जा रही है तलाशी
उन्होंने कहा, "कलबुर्गी घरेलू एयरपोर्ट पर बम की धमकी के ईमेल के बारे में सूचना मिलने पर हमने एक बम निरोधक दस्ता भेजा. विमान में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया. हवाई अड्डे के सभी कर्मियों और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है."
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Jun 24, 2024
02:11 PM IST
02:11 PM IST
नई दिल्ली