एविएशन सेक्टर के आ गए अच्छे दिन! एयरपोर्ट अथॉरिटी को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा मुनाफे की उम्मीद
AAI Profit: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के लिए ये वित्त 2023-24 काफी उपलब्धियों भरा होने वाला है. उम्मीद के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 में AAI को 5000 करोड़ रुपये का मुनाफा होने वाला है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
AAI Profit: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के लिए ये वित्त 2023-24 काफी उपलब्धियों भरा होने वाला है. उम्मीद के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 में AAI को 5000 करोड़ रुपये का मुनाफा होने वाला है. ये अभी तक का सबसे ज्यादा मुनाफा है. एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हाल के वर्षों में, बढ़ते घरेलू हवाई यातायात के बीच, विशेषकर क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के साथ, हवाई अड्डों की संख्या में वृद्धि हुई है.
इस साल सबसे अधिक मुनाफे की उम्मीद
AAI के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि संगठन ने मार्च, 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में लगभग 5,250 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार कर लिया है. कुमार ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में कारोबार लगभग 15,000 करोड़ रुपये और कर पूर्व लाभ 5,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो हमारे इतिहास में अब तक का सबसे अधिक होगा.
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में पिछले 10 साल में हवाई अड्डों, हेलिपोर्ट और वॉटरड्रोम की संख्या 74 से बढ़कर 157 हो गई है. उन्होंने कहा कि हम इस संख्या को 200 तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
122 पदों पर भरी जाएंगी रिक्तियां
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
BCAS 122 परिचालनगत पदों को भरेगा, जिनके लिए वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. बढ़ते हवाई यातायात के बीच यह कदम इस सुरक्षा एजेंसी की क्षमता को मजबूत बनायेगा. एजेंसी के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने सोमवार को कहा कि इन पदों के निर्माण से बीसीएएस को 17 नए कार्यालय बनाने में मदद मिलेगी, जिनमें ख्सा क्षेत्रीय और 13 उप-क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं. ये उप-क्षेत्रीय कार्यालय, पोर्ट ब्लेयर और अगत्ती सहित अन्य स्थानों पर होंगे.
वित्त मंत्रालय ने पिछले महीने विमानन सुरक्षा एजेंसी में 122 परिचालन पदों को मंजूरी दी थी. BCAS के 38वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हसन ने कहा कि विमानन क्षेत्र विकसित हो रहा है और लगभग 5.5 लाख यात्री लगभग सात लाख हैंड बैगेज और 8.5 लाख केबिन बैगेज लेकर चलते हैं. जून 1985 में, कनिष्क त्रासदी हुई जिसमें मॉन्ट्रियल-लंदन-मुंबई मार्ग पर उड़ान भरने वाली एयर इंडिया 182 में अटलांटिक पर विस्फोट हो गया.
हसन ने कहा, इस घटना के बाद सरकार ने BCAS स्थापित करने का फैसला किया और इसे एक अप्रैल, 1987 को स्थापित किया गया.
10:00 PM IST