AirAsia India के पैसेंजर्स को मिलेगी बड़ी सुविधा, एयरलाइन ने पेश किया प्रीमियम फ्लेक्स किराया
AirAsia India premium flex fare offer: पैसेंजर्स को सीट लाइन नंबर 1-5, 12 और 14 में प्रीमियम सीटों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी और एयरलाइन के प्री-बुक किए गए भोजन के मेनू से मुफ्त में सलेक्ट करने की सुविधा भी होगी.
एयरएशिया इंडिया ने हाल ही में पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा बैग ले जाने के लिए परमिशन दी है. (pti)
एयरएशिया इंडिया ने हाल ही में पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा बैग ले जाने के लिए परमिशन दी है. (pti)
AirAsia India premium flex fare offer: अगर आप आने वाले दिनों में एयरएशिया इंडिया की फ्लाइट (AirAsia India flights) से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बजट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने पैसेंजर्स के लिए स्पेशल 'प्रीमियम फ्लेक्स किराया' (airasia premium flex fare) की पेशकश की है. इस ऑफर में फ्लाइट बुकिंग के अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग, कैंसिलेशन चार्ज में छूट और पहले से बुक किए गए फूड का फ्री सलेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज
खबर के मुताबिक, एयरलाइन (AirAsia India) ने अपने बयान में कहा कि इस स्पेशल किराये के साथ पैसेंजर्स अब कोई चार्ज दिए बिना शिड्यूल फ्लाइट के डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं. बयान के मुताबिक, प्रीमियम फ्लेक्स किराये का ऑप्शन चुनने वाले मेहमानों को कई सुविधाएं मिलती हैं जिसमें फ्लाइट बुकिंग का अनलिमिटेड रीशिड्यूलिंग और 3,000 रुपये के स्टैंडर्ड कैंसिलेशन फी (मानक रद्दीकरण शुल्क) के मुकाबले 72 घंटे से ज्यादा समय तक कैंसिल करने पर सिर्फ 500 रुपये का रियायती कैंसिलेशन फीस और लाइन 6-11 और 15-32 तक फ्री स्टैंडर्ड सीटें शामिल हैं.
आपकी मनचाही इच्छा पूरी हो गई। एयरएशिया प्रीमियम फ्लैक्स के साथ अपनी यात्रा को जितनी बार चाहें, रिशेड्यूल करें। इसके अलावा हॉट मील चुने ५0% छूट के साथ तथा हॉट सीट चुने बिलकुल मुफ़्त। इसके लिए आपको सिर्फ एयरएशिया प्रीमियम फ्लैक्स के साथ प्लान में बदलाव करना है। अभी बुक करें
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) November 10, 2021
इन सीटों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी
एयरएशिया ने कहा है कि यह पेशकश लेने वाले पैसेंजर्स को लाइन नंबर 1-5, 12 और 14 में प्रीमियम सीटों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी और एयरलाइन के प्री-बुक किए गए भोजन के मेनू से मुफ्त में सलेक्ट करने की सुविधा भी होगी.
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हाल में ये भी सुविधा मिली है
एयरएशिया इंडिया ने हाल ही में पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा बैग ले जाने के लिए परमिशन दी है. हालांकि इसमें तीन किलो के लिए शुल्क 600 रुपये और पांच किलो के लिए 1,000 रुपये चार्ज के तौर पर चुकाने होंगे. बता दें, यात्रियों (पैसेंजर्स) को अबतक एयर एशिया इंडिया (AirAsia India) के फ्लाइट में अतिरिक्त सामान (केबिन बैगेज) ले जाने की परमिशन नहीं थी. जबकि दूसरी घरेलू एयरलाइंस की तरह एयर एशिया इंडिया पैसेंजर्स को अपने साथ 7 किलो वजन के सामान वाला बैग ले जाने की परमिशन देती हैं.
08:18 PM IST