कानपुर से इन 4 शहरों के लिए फिर बहाल होगी हवाई सेवा, कोरोना की वजह से बीते साल से बंद थी सर्विस
Air service from Kanpur: कानपुर से हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई के लिए जल्द ही हवाई सेवा फिर शुरू होने की उम्मीद है.
कानपुर से 4 शहरों के बीच हवाई सेवा फिर बहाल होगी. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
कानपुर से 4 शहरों के बीच हवाई सेवा फिर बहाल होगी. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
Air service from Kanpur: उद्योग नगरी कानपुर के लोगों को जल्द ही तोहफा मिलने वाला है. यहां से फिर हवाई सेवा शुरू होने वाली है. इससे न सिर्फ कम समय में यात्रा पूरी हो जाएगी बल्कि फ्लाइट के लिए लोगों को लखनऊ जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में औद्योगिक नगरी कानपुर में कारोबारी गतिविधि को और तेज करने के लिए जल्द ही चकेरी एयरपोर्ट से 4 शहरों की हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इन उड़ानों में हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई को शामिल किया गया है. इससे जिले और आसपास के लोग वहां घूमने के लिए भी जा सकेंगे. हवाई सर्विस कोरोना की शुरुआत से बंद से चल रही थी.
कानपुर के लिए अच्छी खबर है।
— Commissioner Kanpur (@CommissionerKnp) July 22, 2021
इंडिगो ने 4 उड़ानें संचालित करने के लिए कानपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क किया है: हैदराबाद, बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई के लिए यात्रा इस के मध्य से शुरू हो जाएगी ।
यह कानपुर क्षेत्र के वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देगा। @InfoDeptUP @IndiGo6E
बीते साल से बंद है एयर सर्विस
दरअसल, कोरोना के चलते बीते साल से चकेरी एयरपोर्ट से हवाई यात्राओं के लिए उड़ाने बंद चल रही थीं. हवाई सेवा बंद होने से कानपुर से विभिन्न जगहों पर घूमने के लिए जाने वाले तो निराश थे ही, साथ ही जिले के औद्योगिक कारोबारियों को भी काफी दिक्कतें हो रही थीं. वह देश में कारोबार के सिलसिले में हजारों किलोमीटर दूरी जाने में कतरा रहे थे. इससे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. कारोबारियों के हित को देखते हुए कमिश्नर डॉ राजशेखर ने कानपुर से हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई के लिए एयर सर्विस शुरू कराए जाने के लिए पहल की है. यहां से एक बार फिर से हवाई सेवाओं को शुरू किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन चारों फ्लाइट्स को इंडिगो ने ऑपरेशनल करने के लिए चकेरी हवाई अड्डे के अफसरों से संपर्क किया है. कानपुर के कमिश्नर ने भी फ्लाइट्स के लिए तैयारियां पूरा करने और सितंबर में हवाई सेवा की शुरुआत करने की जानकारी अपने ट्वीटर पेज के जरिए दी है.
मध्य सितंबर से फिर एयर सर्विस शुरू होने की उम्मीद
कमिश्नर की पहल पर इंडिगो एयरलाइन राजी हो गई है. कंपनी की ओर से अफसरों ने एयरपोर्ट के डायरेक्टर जमील खालिक के साथ चारों शहरों के लिए उड़ान सेवाओं को लेकर रणनीति तैयार की. पूरी योजना पर एक बार फिर बेहतर व आरामदायक हवाई सेवा यात्राओं को उपलब्ध कराने का खाका खींचा गया. अब सितंबर के मध्य से एक साथ चारों शहरों के लिए एयर सर्विस दिए जाने की बात कही जा रही है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:15 PM IST