Kanpur vulture Captured: कानपुर में मिला हिमालयन प्रजाति का गिद्ध, हाइट और वजन देख रह जाएंगे हैरान- देखें वीडियो
Kanpur vulture Captured: गिद्ध को पकड़ने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में लिया.
Kanpur vulture Captured: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में विलुत्प्राय हिमालयन प्रजाति का एक गिद्ध मिला है. इसका वजन 8 से 12 किलो के करीब बताया जा रहा है. स्थानिय लोगों ने इस गिद्ध को ईदगाह कबिस्तान से पकड़ा है, जिसके पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गिद्ध की पहचान करने के बाद ईदगाह में रहने वाले सफीक नाम के युवक ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बड़ी चादर तानकर उसे पकड़ा है. सफेड गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड गई, जिसके बाद गिद्ध की फोटो और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई.
6 फीट लंबा है गिद्ध
इस गिद्ध के पंख लगभग 6 फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों है. गिद्ध को पकड़ने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने गिद्ध को उत्तर प्रदेश के वन विभाग के हवाले कर दिया. एक व्यक्ति का कहना है कि गिद्ध एक हफ्ते से यहां था. हमने उसे पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में जब वो नीचे आया तो हमने उसे पकड़ लिया.
A rare Himalayan Griffon Vulture has been found and rescued near the Benajhabar Idgah graveyard in #Kanpur.
— IANS (@ians_india) January 9, 2023
It has been sent for 15-day quarantine in the veterinary hospital of the Allen Forest zoo. pic.twitter.com/ZUWb9hydIa
गिद्ध को क्वारंटीन में रखा जाएगा
इस गिद्ध को चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया गया है. 15 दिनों के लिए इस गिद्ध को चिड़ियाघर में क्वारंटीन में रखा जाएगा, जिस दौरान उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. हालांकि, अभी वहां एक और गिद्ध होने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी तलाश जारी है. गिद्ध पकड़ने वाले युवक शफीक का कहना है कि गिद्ध कई दिन से कब्रिस्तान के आसपास रह रहा था.
Rare Himalayan Griffon Vulture captured from Kanpur cemetery
— ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/xTkSGyZzFq#GriffonVulture #HimalayanGriffonVulture #EidgahCemetry #Kanpur #UttarPradesh pic.twitter.com/cPak3xJ9PC
इन देशों में पाए जाते हैं गिद्ध
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बता दें, हिमालयन गिद्ध ज्यादातर पहाड़ी इलकों में पाए जाते हैं. जो 1200 से 5 हजार 500 मीटर की ऊंचाई पर देश से लेकर पाकिस्तान, उजबेगिस्तान, तजाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, नेपाल, भूटान और तिब्बत में पाए जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:28 PM IST