यूरोप के 100 से अधिक शहरों में जाना होगा आसान, Air India ने पैसेंजर्स के लिए किया ट्रेन और बसों का इंतजाम
Air India partners AccessRail: अपने पैसेंजर्स को यूरोप में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एयर इंडिया ने AccessRail के साथ समझौता किया है, जो उन्हें ट्रेन और बसों की सर्विस देगी.
Air India partners AccessRail: अपने पैसेंजर्स को पूरे यूरोप में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एयर इंडिया ने एक बड़ा समझौता किया है. यूरोप के उन शहरों में भी जहां एयरपोर्ट्स नहीं हैं, अपने पैसेंजर्स को पहुंचाने के लिए एयर इंडिया ने AccessRail के साथ एक इंटरमॉडल इंटरलाइन समझौता किया है. इस समझौते से Air India के पैसेंजर्स को ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी, चेक गणराज्य, हंगरी, इटली और यूनाइटेड किंगडम के 100 से अधिक शहरों और कस्बों में आना जाना आसान होने वाला है. एयरलाइन ने बताया कि इस समझौते के बाद Air India के पैसेंजर्स को एम्स्टर्डम, बर्मिंघम, लंदन हीथ्रो, लंदन गैटविक, मिलान और वियना के यूरोपीय गेटवे पर ट्रेन और बस कनेक्शन दिया जाएगा.
एयर इंडिया ने किया ट्रेन और बस का इंतजाम
एयर इंडिया ने बताया कि इस समझौते से एयरलाइ के पैसेंजर्स को AccessRail के रेल और बस सर्विस पर उसी रेट पर ट्रैवल करने की सुविधा देगी, जिस रेट पर वे एयर इंडिया की फ्लाइट में करते हैं. AccessRail अपने खुद के डिजाइनर कोड (9B) के साथ IATA का एक ऑफिशियल ट्रैवल पार्टनर है. AccessRail एक ही टिकट पर लोगों को निर्बाध यात्रा करने को मिलेगा.
बढ़ेगी यूरोप में कनेक्टिविटी
एयर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल एंड ट्रांसफॉरमेशन ऑफिसर, निपुण अग्रवाल ने कहा, "हमारे ग्लोबल नेटवर्क का विस्तार एयर इंडिया के व्यापक परिवर्तन में हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. AccessRail के साथ यह साझेदारी न केवल हमें अपने गेस्ट को आसानी से सेवा प्रदान करने में मदद करती है, बल्कि पूरे यूरोप में डेस्टिनेशन को बढ़ाने के साथ-साथ भारत और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी को सुधारना भी है."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
AccessRail में बिजनेस डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष एंड्रयू पोपेस्कु (Andrew Popescu) ने कहा, "हम एयर इंडिया-एक्सेसरेल को-ऑपरेशन को लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं और अपने कई इंटरमॉडल रेल और कोच भागीदारों के साथ वैश्विक स्तर पर एयर इंडिया के साथ काम जारी रखने के लिए तत्पर हैं. इस एडवांस AccessRail साझेदारी के साथ, एयर इंडिया, अभी और भविष्य में, अपने ग्राहकों को अधिक सहज तरीके से अधिक गंतव्य और अधिक संभावनाएं प्रदान करने में सक्षम होगी."
इन जगहों पर मिलेगी सर्विस
एयर इंडिया के लिए AccessRail के रेल और बस ऑपरेटरों के व्यापक नेटवर्क में अवंती वेस्ट कोस्ट (यूके), ग्रेट वेस्टर्न रेलवे (यूके), लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (यूके), नेशनल एक्सप्रेस (यूके), ट्रेनीतालिया (इटली), ओबीबी ऑस्ट्रियन रेलवे (ऑस्ट्रिया), एसएनसीबी बेल्जियम रेलवे, और थालिस (नीदरलैंड/बेल्जियम) शामिल हैं.
वर्तमान में, एयर इंडिया (Air India) के साथ इंटरमॉडल टिकट ग्लोबली ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. एयर इंडिया इस सुविधा को अपने खुद के बिक्री चैनलों तक बढ़ाने की भी योजना बना रही है, जिससे यात्रियों के लिए यूरोप के विविध शहरों और कस्बों का निर्बाध रूप से पता लगाना और भी अधिक सुविधाजनक हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:31 PM IST