हैदराबाद-दुबई फ्लाइट हाइजैक को लेकर आए मेल से मची अफरा-तफरी, जांच में फर्जी निकली धमकी, पुलिस हिरासत में 3 आरोपी
Air India Hijack Threat: हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (RGIA) हवाई अड्डे को को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक पैसेंजर ने हैदराबाद में एयर इंडिया से दुबई जा रहे एक विमान को हाईजैक करने की योजना बनाई थी. लेकिन जांच के बाद यह पाया गया कि अज्ञात पते से मिला हाईजैक का ईमेल फेक है.
Air India Hijack Threat: हैदराबाद-दुबई उड़ान के ‘अपहरण’ की सूचना फर्जी साबित हुई. हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (RGIA) हवाई अड्डे को धमकी भरा एक ईमेल मिला है. उस ईमेल में यह लिखा है कि एक विमान का अपहरण (Hijack) कर लिया जाएगा, लेकिन बाद में यह सूचना फर्जी पाई गई. हवाई अड्डा टर्मिनल के प्रबंधक को रविवार शाम को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा था कि हैदराबाद-दुबई उड़ान में जाने वाला एक पैसेंजर ISI एजेंट है और वह विमान का अपहरण कर लेगा.
ईमेल से दी गई थी धमकी
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक ईमेंल में एक पैसेंजर के नाम का जिक्र किया गया था, पाकिस्तान की एजेंसी ISI का एजेंट है. ईमेल में यह भी लिखा था कि उस ISI एजेंट को हैदराबाद हवाई अड्डे से समर्थन मिला हुआ है.
विमान को किया गया था रद्द
हैदराबाद से रविवार को रात 8 बजे इंडियन एयरलाइन को A-951 विमान दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था. पुलिस ने सोमवार (9 अक्टूबर) को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सूचना के चलते दुबई जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई थी. सभी 111 यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इसके साथ ही कुछ यात्रियों को पूछताछ के लिए वहीं रोक लिया गया. पूछताछ के बाद 3 यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है.
फर्जी ईमेल की जांच जारी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा जांच के बाद अज्ञात पते से ईमेल की सूचना फर्जी पाई गई. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि दुबई जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई और यात्रियों को दूसरी उड़ान में समायोजित किया गया. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के अनुसार, 'बम जोखिम आकलन समिति’ को धमकी भरे संदेश के बारे में जांच करने के लिए बुलाया गया और सभी पहलुओं पर गौर किया गया. इसके बाद हवाई अड्डा अधिकारियों ने आवश्यक मानक प्रक्रिया का पालन किया तथा आगे की कार्रवाई की. हवाई अड्डा अधिकारियों ने तीन यात्रियों को विमान से उतार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:55 PM IST