Volvo Cars की सेल्स में आया बड़ा उछाल, 2023 में हुई बंपर बिक्री, एक जनवरी से बढ़ गए थे दाम
Volvo Cars Sales: स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो के लिए कैलेंडर साल 2023 काफी अच्छा रहा है. कार की बिक्री में 31 फीसदी का उछाल आया है. साल 2022 में कंपनी ने 1851 कार की बिक्री हुई थी.
Volvo Cars Sales: स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो कार्स के लिए कैलेंडर वर्ष 2023 काफी अच्छा रहा है. भारतीय ग्राहकों को वोल्वो कार्स की गाड़ियां काफी पसंद आ रही है. यही कारण है कि भारत में वोल्वो कार्स की कुल बिक्री में 31 फीसदी की उछाल दर्ज हुआ है. कार की बिक्री बढ़कर 2,423 यूनिट हो गई है. गौरतलब है कि कंपनी ने एक जनवरी 2024 से दो फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी. गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वोल्वो कार इंडिया ने 38 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी.
Volvo Cars Sales: 2022 में बेची थी 1851 कार, एक साल में हुई थी 31 फीसदी की बढ़ोत्तरी
स्वीडिश कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वोल्वो कार इंडिया ने 2022 कैलेंडर वर्ष में घरेलू बाजार में 1,851 कार की बिक्री की थी. बयान के अनुसार, ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. इस अवधि में इसकी 510 इकाइयां बेची गईं. वहीं XC60 की सबसे अधिक 921 इकाइयों की बिक्री हुई. वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ 2023 वृद्धि की दृष्टि से प्रभावशाली रहा. 2022 की तुलना में 31 प्रतिशत की वृद्धि उपभोक्ताओं के विश्वास को दर्शाती है.’
Volvo Cars Sales: एक जनवरी 2024 से बढ़ गए थे दाम, XC40 SUV के पेट्रोल वर्जन को किया था बंद
वोल्वो कार इंडिया ने एक जनवरी 2024 से कारों के दम बढ़ा दिए गए थे. इसका कारण कच्चे माल की बढ़ती लागत और विदेशी मुद्रा का अस्थिर होना बताया गया था. यही नहीं, कंपनी ने भारत में XC40 SUV के पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया था. 2030 तक कार को फुली ऑटोमैटिक ब्रांड बनाने के टारगेट के कारण ये फैसला लिया गया था. इस कार का मुकाबला घरेलू मार्केट में सीधे मर्सिडीज बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 से था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में वोल्वो कार की पांच कार बिकती हैं. पहली कार XC90 है. ये सबसे महंगी कार है. इसके बाद वॉल्वो S90 है. इसमें भी पेट्रोल ऑप्शन उपलब्ध है. तीसरा नंबर XC60 है. इसमें ऑटोमैटिक फीचर उपलब्ध है. चौथी इलेक्ट्रिक कार XC40 है.आखिरी कार C40 रिचार्ज है. ये भी इलेक्ट्रिक कार है.
04:31 PM IST