Upcoming 2 Wheelers: इस महीने बाजार में दस्तक देंगे ये दमदार व्हीकल्स, Yamaha से लेकर Hero तक का लिस्ट में नाम
Upcoming 2 Wheelers in May 2023: टू-व्हीलर मार्केट का भी इस महीने बड़ा स्कोप होने वाला है. मई महीने में भी कई टू-व्हीलर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली हैं. इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर भी हैं.
मई में लॉन्च होंगे ये 2-व्हीलर्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मई में लॉन्च होंगे ये 2-व्हीलर्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Upcoming 2 Wheelers in May 2023: मई का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने ऑटो सेक्टर में हो रही हलचल पर भी पैनी नजर रहने वाली है. मई के महीने टाटा मोटर्स, मारुति की कई गाड़ियां तो लॉन्च होंगी ही, साथ में टू-व्हीलर मार्केट का भी इस महीने बड़ा स्कोप होने वाला है. मई महीने में भी कई टू-व्हीलर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली हैं. इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर भी हैं. अगर आप भी टू व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां जान लें कि मई महीने में कौन-सी गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं.
TVS iQube ST
ऐसा माना जा रहा है कि इस साल TVS iQube ST के लेटेस्ट एडिशन को लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल मई के महीने में कंपनी ने इस स्कूटर को लॉन्च किया था. इस स्कूटर में 4.56 किलोवाट की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 145 किलोमीटर की रेंज देता है.
ये भी पढ़ें: Zypp Electric का बड़ा बिजनेस प्लान! अगले 2 महीने में तैयार होंगे 10000 ई-स्कूटर, इस शहर को मिलेगा फायदा
Yamaha R3 और Yamaha MT-03
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि टू-व्हीलर मेकिंग कंपनी यामाहा इस महीने अपने दो दमदार बाइक को भारतीय बाजार में उतार सकती है. इसमें Yamaha R3 और Yamaha MT-03 जैसी बाइक शामिल हैं. इन दोनों ही बाइक में लिक्विड कूल्ड तकनीक आधारित 321 सीसी का इंजन दिया जाएगा. इन दोनों बाइक का इंजन 42 बीएचपी की पावर और 29 nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
KTM 390 Adventure 2023
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 390 Adventure का अफोर्डेबल वर्जन 390 Adventure X को हाल ही में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 2.80 लाख रुपए है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस महीने कंपनी अपने बाइक के एडजेस्टबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील से लैस वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें: 2-Wheeler Sales April 2023: Royal Enfield ने फिर दिखाया दम! Hero MotoCorp की रफ्तार पर लगा ब्रेक
Triumph Street Triple 765
बता दें कि ये बाइक अप्रैल यानी कि बीते महीने लॉन्च होनी थी लेकिन अभी तक नहीं हुई है. ऐसे में माना जा रहा है ये बाइक मई के महीने में लॉन्च हो सकती है. हालांकि इस बाइक की प्री बुकिंग 50 हजार रुपए की अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है. मार्च में ही इस बाइक की बुकिंग विंडो खोल दी गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST