Ultraviolette ने इस शहर में खोला अपना 5वां स्टोर, कस्टमर को सेल्स से लेकर स्पेयर्स तक मिलेगा सपोर्ट
ये कंपनी का पांचवां फ्लैगशिप एक्सपीरियंस सेंटर है. इससे पहले कंपनी ने बंगुलरू, पुणे, अहमदाबाद और कोच्चि में अपना स्पेस स्टोर खोला था. कंपनी का लक्ष्य है कि ग्लोबल स्तर पर 50 फ्यूचरिस्टिक एक्सपीरियंस सेंटर्स खोलने हैं.
बंगुलरू स्थित इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ने अपने बिजनेस का विस्तार किया है. कंपनी ने देश के एक और शहर में अपना स्पेस स्टोर खोल दिया है. कंपनी ने हैदराबाद में Ultraviolette Space Store को खोल दिया है और अब इस स्टोर के जरिए ग्राहक कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक (Ultraviolette F77 Mach 2) को आसानी से खरीद सकेंगे. ये कंपनी का पांचवां फ्लैगशिप एक्सपीरियंस सेंटर है. इससे पहले कंपनी ने बंगुलरू, पुणे, अहमदाबाद और कोच्चि में अपना स्पेस स्टोर खोला था. कंपनी का लक्ष्य है कि ग्लोबल स्तर पर 50 फ्यूचरिस्टिक एक्सपीरियंस सेंटर्स खोलने हैं. जबकि इंडिया में दिवाली 2024 तक कुल 10 स्टोर्स खोलने का टारगेट है.
हैदराबाद में खोला पांचवां सेंटर
कंपनी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन डिजाइन इन इंडिया, डिजाइन फॉर डे वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए UV Space Station तैयार किया है. इस स्पेस सेंटर पर ग्राहकों को सिर्फ Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक का ही सपोर्ट नहीं मिलेगा बल्कि इससे देश के प्रमुख बाजारों में कंपनी का बिजनेस फैलेगा.
सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स को सपोर्ट
कंपनी ने बताया कि ये सेंटर 3500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. ये फैसिलिटी 3S सेंटर की तरह ऑपरेट करेगी. यानी कि एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स का सपोर्ट मिलेगा. स्पेस सेंटर में स्टेट ऑफ द आर्ट डिजिटल डायग्नोस्टिक टूल्स और डायरेक्ट ऑन कॉल टेक्निकल सपोर्ट मिलेगा.
Ultraviolette F77 Mach 2 में क्या खास?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस बाइक में 10.3 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो अनमेच्ड रेंज और परफॉर्मेंस डिलिवर करती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक पर कंपनी की तरफ से 8 लाख किमी की बैटरी वारंटी मिलती है, जो इंडस्ट्री में कोई और नहीं देता है. इस बाइक को हैदराबाद के स्पेस सेंटर में टेस्ट राइड के लिए एक्सपीरियंस किया जा सकता है.
12:58 PM IST