भारतीयों को इस कंपनी की मोटरसाइकिल ज्यादा आई पसंद, बिक्री में 31% का उछाल
Auto Sales Two Wheeler: TVS Motors और Bajaj Auto ने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं. दोनों ही कंपनियों ने रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है. दोनों ही कंपनियों को नवंबर में 31 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Auto Sales Two Wheeler: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और अब ऑटो सेक्टर की कंपनियों नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में TVS Motors और Bajaj Auto ने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं. दोनों ही कंपनियों ने रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है. दोनों ही कंपनियों को नवंबर में 31 फीसदी का इजाफा हुआ है. टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 3,64,231 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में यह 2,77,123 वाहन बेचे थे.
TVS Motors की बिक्री
टीवीएस मोटर कंपनी के बयान के अनुसार नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 3,52,103 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी माह में 2,63,642 इकाई थी. घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 2,87,017 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर 2022 में 1,91,730 इकाई थी.
मोटरसाइकिल और स्कूटी की बिक्री
मोटरसाइकिल की बिक्री 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,72,836 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 1,45,006 इकाई थी. स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर 1,35,749 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 83,679 इकाई थी. टीवीएस मोटर के अनुसार नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 इकाइयों की तुलना में घटकर 12,128 इकाई रह गई. नवंबर में कुल निर्यात घटकर 75,203 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 84,134 इकाई था.
Bajaj Auto की सेल्स
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,03,003 इकाई रही. कंपनी ने नवंबर 2022 में 3,06,719 इकाइयों की बिक्री की थी. पुणे स्थिति बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (दोपहिया व वाणिज्यिक वाहन) 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 इकाई हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 1,52,883 इकाई थी.
कमर्शियल व्हीकल और एक्सपोर्ट का आंकड़ा
बयान में कहा गया, समीक्षाधीन महीने में निर्यात छह प्रतिशत घटकर 1,45,259 रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,53,836 वाहन विदेशी बाजारों में भेजे गए थे. दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,18,597 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,23,657 इकाइयों की तुलना में 77 प्रतिशत अधिक है.
निर्यात पिछले महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत गिरकर 1,30,451 इकाई रह गया. नवंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,49,048 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के अनुसार, नवंबर 2023 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 53,955 इकाई रही.
05:26 PM IST