सरकार के एक फैसले से इस EV स्कूटर की सवारी हुई महंगी, खरीदने के लिए जेब से जाएगी मोटी रकम
TVS iQube Price Hike: कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी और बताया कि TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 17000 से लेकर 22000 रुपए तक का इजाफा किया गया है.
TVS iQube की कीमतों में इजाफा
TVS iQube की कीमतों में इजाफा
TVS iQube Price Hike: केंद्र सरकार ने फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का फैसला लिया था, जिसके बाद अब बैक-टू-बैक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच रही हैं. इसी सिलसिले में TVS Motors ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी और बताया कि TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 17000 से लेकर 22000 रुपए तक का इजाफा किया गया है. यानी कि अब आप अगर टीवीएस मोटर्स के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बनाते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. बता दें कि कंपनी ने TVS iQube के अलग-अलग वेरिएंट पर कीमतों का इजाफा किया है.
TVS iQube की कीमत में उछाल
हाल ही में केंद्र सरकार ने फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद अलग-अलग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया था. इसमें Ather, OLA, Honda Vida V1 जैसी कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Ather 450X को सस्ते में खरीदने का मौका खत्म! आज से बढ़ी कीमतें, अब इतने में मिलेगा ये स्कूटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अब इसी सिलसिले में टीवीएस मोटर्स ने TVS iQube की कीमतों में 22000 रुपए तक का इजाफा कर दिया है. कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया कि मई में कंपनी ने इस स्कूटर की 20000 इकाईयां बेचीं लेकिन फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी के घटने के बाद स्कूटर में 17000 से लेकर 22000 रुपए तक का इजाफा कर दिया है.
TVS iQube की कीमत
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, TVS iQube की कीमत 1.06 लाख रुपए है. इसमें 51000 रुपए की सब्सिडी शामिल की गई है. इसके अलावा TVS iQube S वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपए बताई गई है और इसमें 51000 रुपए की फेम 2 सब्सिडी शामिल है. ये स्कूटर 3 कलर वेरिएंट में मिलता है.
ये भी पढ़ें: महंगा हुआ OLA S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, FAME-2 सब्सिडी घटने के बाद बढ़े ₹15000, जानिए नई कीमत
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 80 फीसदी की चार्जिंग 4 घंटे 30 मिनट में पूरा कर लेता है. स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा स्कूटर में 17.78 सेंटीमीटर का मल्टीफंक्शनल टच स्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:07 PM IST