नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ TVS Jupiter 110; मिलेगा और भी ज्यादा स्पेस, जानें कीमत
कंपनी ने स्कूटर को लॉन्च के दौरान बताया कि अबतक इस स्कूटर के 65 लाख से भी ज्यादा कस्टमर्स हैं और आगे भी इसकी बिक्री की अच्छी उम्मीद है. इस बार नए स्कूटर में पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस मोटर्स ने इंडियन मार्केट में नए अवतार के साथ जुपिटर 110 को पेश कर दिया है. कंपनी ने TVS Jupiter 110 को नए अवतार और नए कलेवर के साथ रिलॉन्च किया है. सबसे पहले ये स्कूटर साल 2013 में लॉन्च किया गया था और अब कॉस्मैटिक बदलाव और एडवांस फीचर्स के साथ इस स्कूटर को दोबारा इंडियन मार्केट में उतारा है. कंपनी ने स्कूटर को लॉन्च के दौरान बताया कि अबतक इस स्कूटर के 65 लाख से भी ज्यादा कस्टमर्स हैं और आगे भी इसकी बिक्री की अच्छी उम्मीद है. इस बार नए स्कूटर में पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
TVS Jupiter 110 की परफॉर्मेंस
इस स्कूटर में 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक इंजन मिलता है. ये स्कूटर 5.9 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 9.2 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में iGO असिस्ट्स दिया गया है, जो 10 फीसदी ज्यादा माइलेज देने का दावा करता है. स्कूटर का पिकअप पहले से बेहतर है.
कैसा है डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़ा फ्रंट ग्लब बॉक्स मिलता है. फ्रंट में ही फ्यूल फिल का ऑप्शन है. सीट लंबी है. USB मोबाइल चार्जर, एलईडी हेडलैम्प, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और 12 इंच के टायर मिलते हैं. इसके अलावा स्कूटर में फुली डिजिटल कलर एलसीडी स्पीडोमीटर दिया गया है, जो स्मार्ट अलर्ट्स के साथ आता है.
TVS jupitor 110 की कीमत
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
सेफ्टी के लिहाज से भी स्कूटर में कई सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें मेटल फ्यूल टैंक दिया गया है. डुअल हेलमेट स्पेस मिलता है. टर्न सिग्नल लैम्प रिसेट का ऑप्शन मिलता है और साथ में फॉलो मी हेडलैम्प भी दिया गया है. साथ में इमरजेंसी ब्रेक लाइटिंग फीचर भी मिलता है. इसके अलावा स्कूटर में बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी दी गई है.
ये स्कूटर 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें Drum, Drum Alloy, Drum SXC और Disc SXC शामिल है. कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए है और ये 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
02:09 PM IST