TVS Apache RTR 160 सीरीज़ का नया वेरिएंट लॉन्च; कीमत - ₹1.20 लाख से शुरू, मिलेंगे ये फीचर्स
TVS Apache RTR 160 Launched in India: कंपनी ने ‘A Blaze of Black’ डार्क एडिशन में इस बाइक को लॉन्च किया है. बता दें कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 सीरीज़ का नया वेरिएंट लॉन्च किया है.
TVS Apache RTR 160 Launched in India: देश की दिग्गज लीडिंग ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी TVS Motor ने भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने TVS Apache RTR 160 का नया वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ‘A Blaze of Black’ डार्क एडिशन में इस बाइक को लॉन्च किया है. बता दें कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 सीरीज़ का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में TVS Apache RTR 160 और RTR 160 4V शामिल है. बाइक में पावरफुल इंजन मिलता है. इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए से शुरू है.
TVS Apache RTR 160 में इंजन
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 160 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है. ये इंजन 17.6 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. ये दोनों ही बाइक बेस्ट इन सेगमेंट परफॉर्मेंस फीचर्स के साथ आती हैं. इसमें 3 राइड मोड्स, डिजिटल एलसीडी कलस्टर, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बाइक में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इसमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड शामिल है. ये बाइक दुनिया के 60 देशों में बिकती है. बाइक में कटिंग एज़ टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए गए हैं. टीवीएस मोटर कंपनी के हेड बिजनेस विमल संबली का कहना है कि अब तक 5.5 लाख लोग इस बाइक के दीवाने बन चुके हैं. ये आंकड़ा ग्लोबल स्तर का है.
TVS Apache RTR 160 4V के खास फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
17.6 पीएस की मैक्सिमम पावर
वेट रेश्यो में ज्यादा पावर
3 राइडिंग मोड्स
स्मार्ट कनेक्ट और वॉयस असिस्टेंस
डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्पस
TVS Apache RTR 160 में क्या खास?
3 राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, रेन और अर्बन
स्मार्ट कनेक्ट और वॉयस असिस्टेंस
एलईडी हेडलैम्पस
दोनों बाइक की क्या है कीमत
कीमत की बात करें तो TVS Apache RTR 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए है और TVS Apache RTR 160 4V की एक्स-शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपए है. बता दें कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
03:30 PM IST