सड़कों पर दिखाई देने वाला ये पॉपुलर स्कूटर 3 नए रंगों में पेश; दमदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत
युवाओं को अपने प्रोडक्ट के प्रति और आकर्षित करने के लिए कंपनी ने TVS NTORQ 125 को नए कलर ऑप्शन्स में पेश किया है. इस स्कूटर का स्टाइल और परफॉर्मंस इतना शानदार है कि लोगों को ये खूब पसंद आता है.
टू और थ्री व्हीलर सेगमेंट में देश की बड़ी प्लेयर टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने अपने पॉपुलर और डिमांड में रहने वाले स्कूटर TVS NTORQ 125 और Race XP series के नए कलर को पेश किया है. युवाओं को अपने प्रोडक्ट के प्रति और आकर्षित करने के लिए कंपनी ने TVS NTORQ 125 को नए कलर ऑप्शन्स में पेश किया है. इस स्कूटर का स्टाइल और परफॉर्मंस इतना शानदार है कि लोगों को ये खूब पसंद आता है और कंपनी ने इस स्कूटर को नए कलर में पेश किया है.
TVS NTORQ 125 के नए कलर पेश
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर को नए कलर में पेश किया गया है. इस नए स्कूटर में ग्राहकों को अब Turquoise, Harlequin Blue और Nardo Grey कलर मिलेगा. TVS NTORQ Race XP को मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है.
TVS NTORQ 125 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्कूटर में 124.8 सीसी, थ्री-वाल्व इंजन मिलता है. ये इंजन 9.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल डिस्प्ले, डुअल राइड मोड्स और सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प मिलता है.
TVS NTORQ 125 के शानदार फीचर्स
- एलसीडी इंस्ट्रूमेंटल कंसोल
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- नेविगेशन असिस्ट्स
TVS NTORQ Race XP के फीचर्स
- डुअल राइड मोड्स
- एलसीडी इंस्ट्रूमेंटल कंसोल
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- वॉयस असिस्ट्स के 20 कमांड
- कॉल अलर्ट्स, एसएमएस समेत टर्न बाय टर्न नेविगेशन
TVS NTORQ 125 और Race XP की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कीमत की बात करें तो TVS NTORQ 125 को 86, 871 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि TVS NTORQ Race XP की एक्स-शोरूम कीमत 97,501 रुपए है. बता दें कि इन स्कूटर कंपनी के डीलरशिप से खरीद सकते हैं.
02:57 PM IST