TOYOTA ने अब कम कीमत पर लॉन्च की ये कार, साथ मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनिफिट
Toyota: टोयोटा ने ग्लांजा कार को इसी साल जून में लॉन्च किया था और तब से अबतक 11000 से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है.
कार की बुकिंग भी ओपन कर दी गई है. (Toyota)
कार की बुकिंग भी ओपन कर दी गई है. (Toyota)
जापानी कार कंपनी टोयोटो (TOYOTA) ने अपनी पॉपुलर कार Glanza का सस्ता वेरिएंट लॉन्च की है. इस एंट्री लेवल ग्लांजा कार Glanza G MT (Manual) वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये है. फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए इस कार के साथ टोयोटा अपने कस्टमर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट भी देगी. कंपनी इस कार के जरिये पहली बार टोयोटा कार खरीदने वालों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में है. टोयोटा ने ग्लांजा कार को इसी साल जून में लॉन्च किया था और तब से अबतक 11000 से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है.
यह कार BS-VI स्टैंडर्ड पर बेस्ड है. कार का बाहरी लुक और इंटीरियर आकर्षक है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 6000आरपीएम पर 82.9पीएस का पावर देता है. इसी तरह इस कार का इंजन 4200 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
(Toyota)
TRENDING NOW
टोयोटा की इस कार को खरीदने पर कंपनी की तरफ से 5 साल या 220000 किलोमीटर तक की वारंटी भी देगी. पहले कंपनी इस कार पर 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी देती थी. कार पर फाइनेंस की भी सुविधा मिलेगी.
इस कार को लॉन्च करने के मौके पर Toyota Kirloskar Motor के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन. राजा ने कहा कि कम कीमत पर ग्लांजा को लॉन्च करने के पीछे हमारा मकसद है कि हमारी ग्लांजा फैमिली में हम ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को शामिल कर सकें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फेस्टिवल में हम इस कार पर कई ऑफर भी दे रहे हैं, ऐसे में हमें उम्मीद है कि त्योहार में हम और अच्छा करेंगे. new G-MT Toyota Glanza के न्यू G-MT वेरिएंट की बुकिंग भी ओपन कर दी गई है.
06:17 PM IST