CNG कार बाजार में घमासान तेज, मारुति-टाटा के बाद अब टोयोटा ने भी खेला दांव, उतारीं ये सीएनजी कारें, जानें कीमत
Toyota cng cars: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, Hyundai के बाद अब टोयोटा भी इस सेगमेंट में कूद पड़ी है. सीएनजी कारों में बढ़ते ऑप्शन से कॉम्पिटीशन तेज हो गई है.
Toyota cng cars: पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमत से बचने के लिए कस्टमर सीएनजी कार की तरफ भी रुख करने लगे हैं. हालांकि यह और बात है कि सीएनजी की कीमत भी हाल के दिनों में काफी बढ़ गई है. कार कंपनियां भी अब अपनी कारों को सीएनजी (CNG) में पेश करने की दौड़ में शामिल हैं. मारुति सुजुकी, टाटा मोट्स, Hyundai के बाद अब टोयोटा भी इस सेगमेंट में कूद पड़ी है. कंपनी ने अपने दो कारों- ग्लैंजा (Toyota Glanza CNG) और अर्बन क्रूजर हाइडराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG) को सीएनजी एडिशन में पेश कर दिया है. माना जा रहा है कि सीएनजी कारों में बढ़ते ऑप्शन से कॉम्पिटीशन तेज हो गई है.
कितनी है कीमत
खबर के मुताबिक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने कहा है कि ग्लैंजा के दो सीएनजी मॉडल की कीमत क्रमश: 8.43 लाख रुपये और 9.46 लाख रुपये है. हालांकि, कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाइडराइडर के सीएनजी मॉडल की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के बिक्री और रणनीति विपणन के एसोसिएट उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि ग्राहक केंद्रित होने के नाते कंपनी उपभोक्ताओं के हित को सबसे आगे रखने में विश्वास करती है.कंपनी ने इन कारों के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.
सीएनजी में माइलेज कितना मिलेगा
टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza CNG) में 1197cc इंजन है जो 76.43BHP का पावर देता है. इसमें एक किलोग्राम सीएनजी में आप 30 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय कर सकते हैं.टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG) में 1.5-लीटर क्षमता का इंजन है. टोयोटा का दावा है कि यह E-CNG एसयूवी 26.1 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी.
S और G वेरिएंट में होगी अर्बन क्रूजर Hyryder
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अर्बन क्रूजर Hyryder को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ S और G वेरिएंट में होगी. कंपनी कीमतों की घोषणा भी जल्द ही कर देगी. अर्बन क्रूजर Hyryder कार मारुति सुजुकी XL6 सीएनजी की तरह ही लगभग 86 बीएचपी जनरेट कर सकती है. बता दें, भारत में सीएनजी कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा है.सबसे ज्यादा सीएनजी कारें मारुति ने ही पेश किए हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स और Hyundai भी कुछ मॉडल के साथ सीएनजी कार सेगमेंट में मौजूद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:47 PM IST