₹10 लाख तक के बजट में प्रीमियम हैचबैक कारों के अच्छे ऑप्शन, फीचर्स और परफॉर्मेंस मिलते हैं शानदार
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Feb 17, 2022 04:26 PM IST
Best premium hatchback cars: अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में कोई हैचबैक कार (hatchback cars) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फिलहाल मार्केट में कई अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं. ये कारें आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. फीचर्स और टेक्नोलॉजी में भी ये कारें काफी एडवांस हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors) सहित कई कंपनियां ऐसी कारें बनाती हैं. आइए, हम यहां ऐसी कारों पर नजर डालते हैं.
1/5
नई मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी की एक प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी की कार है Baleno. कंपनी ने हाल ही में इसके फेसलिफ्ट एडिशन (नए अवतार में) की घोषणा भी कर दी है और इसके लिए बुकिंग शुरू है. यह कार नए अवतार में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इसकी प्राइस अभी ओपन नहीं की है. उम्मीद है 10 लाख के अन्दर यह कार आपकी पसंद बन सकती है. कार में फीचर्स शानदार मिलेंगे. इसमें 1.2 लीटर Petrol Engine है. सेफ्टी के लिए कम से कम दो एयरबैग भी लगे हो सकते हैं.
2/5
टाटा ऑल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की प्रीमिय हैचबैक Tata Altroz भी आपको पसंद आ सकती है. शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.00 लाख रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये तक है. इसका डार्क एडिशन भी मार्केट में है. यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है.
TRENDING NOW
3/5
फॉक्सवैगन पोलो
फॉक्सवैगन की प्रीमियम हैचबैक Polo भी एक अच्छी कार है. इसे 6,45,000 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 1.0 लीटर MPI और 1.0L TSI इंजन का ऑप्शन है. कार का इंजन 5-speed Manual | 6-speed Manual/Automatic में उपलब्ध है. फीचर्स और परफॉर्मेंस में कार आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का दम रखती है.
4/5