मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई दमदार फीचर्स से लैस होगी Toyota Innova Hycross- देखें पूरा लुक
Toyota Innova Hycross: भारतीय बाजार में टोयोटा अपनी दमदार कार की एंट्री कराने जा रहा है. फिलहाल कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें इसके लुक्स से लेकर डिजाइन तक रिवील किए गए हैं.
Toyota Innova Hycross: भारतीय बाजार में कई ऑटो कंपनियां अपनी नई-नई कारें उतार रही हैं. इसमें Toyota का भी नाम शामिल हैं. टोयोटा भी अपने धांसू और मोस्ट अवेटेड कार को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. इस कार का नाम है Toyota Innova Hycross, जिसका कंपनी 25 नवंबर, 2022 को डेब्यू करेगी. टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस कार की कीमतों का खुलासा Auto Expo 2023 में होगा. ऐसी चर्चा है कि नई इनोवा hycross को इंडोनेशियन मार्केट में 21 नवंबर को पेश किया जा सकता है. इंडोनिशिया में इस कार को Toyota innova Zenix के नाम से सेल किया जाएगा. आइए जानते हैं कार से जुड़ी संभावित कीमत, इंटीरियर, डिजाइन के बारे में.
कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग कार का टीजर पहले ही जारी कर दिया है. टीजर में साफ देखा जा सकता है कि कार का इंटीरियर, लुक-डिजाइन कैसे होगा. आइए जानते हैं डीटेल में.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Toyota Innova Hycross का एक्सटीरियर
Toyota Innova Hycross के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसमें आपको स्वेप्ट-बैक हेडलैंप, हेक्सागोनल ग्रिल, एयर वेंट और फॉग लाइट दी जाएगी. वहीं इसके किनारों पर बी-पिलर्स, ORVM और 10-स्पोक अलॉय वील्स मिलेंगे. इसके अलावा इस कार के रियर एंड पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलेंगी. साइज की बात करें तो यह MPV 4,700mm लंबी होगी और इसका वीलबेस 2,850mm होगा.
Toyota Innova Hycross का इंटीरियर
Toyota Innova Hycross के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें आपको बड़ा केबिन मिल सकता है, जिसमें सनरूफ, वायरलेस फोन, चार्जिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शामिल होंगे.
Toyota Innova Hycross के फीचर्स
टोयोटा की इस अपकमिंग कार में कनेक्टिविटी के लिए बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. वहीं पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए यह कार 360-डिग्री-व्यू कैमरा, मल्टीपल एयरबैग, ABS और EBD से लैस होगी.
Toyota Innova Hycross का पावरट्रेन
Innova Hycross को दो पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ पेश किया जाएगा. इसे 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे e-CVT गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा. इसके अलावा यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली 2.0 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ आएगी. यह मैक्सिमम 187.4hp से अधिक की पावर जनरेट कर सकता है.
Toyota Innova Hycross की कीमत
Toyota Innova Hycross की कीमत भारतीय बाजार के लिए लगभग 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक होगी. हालांकि इसकी असली कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki भारत के लिए इस का कार रीबैज वर्जन भी ला सकती है.
06:42 PM IST