भारत आ रही टेस्ला की बिक्री दुनिया में 9% घटी; Q1 में कमजोर सेल्स के बाद किया छंटनी का ऐलान
Tesla Layoffs Globally: कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कमजोर बिक्री के आंकड़ें पेश किए. कमजोर तिमाही नतीजों के बाद टेस्ला छंटनी करने की प्लानिंग कर रही है.
Tesla Layoffs Globally: भारत में एंट्री लेने की अटकलों के बीच अमेरिकी दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla ने छंटनी के मोर्चे पर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अमेरिकी देशों में छंटनी करने जा रही है. इस छंटनी में कुल 10 फीसदी वर्कफोर्स पर असर पड़ेगा. बता दें कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कमजोर बिक्री के आंकड़ें पेश किए. कमजोर तिमाही नतीजों के बाद टेस्ला छंटनी करने की प्लानिंग कर रही है. लागत को कम करने और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने कंपनी ने ये ऐलान किया है.
कर्मचारियों को भेजा मेमो
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने अपने कर्मचारियों को डीटेल्ड मेमो भेजा है. इस मेमो में जानकारी दी है कि कंपनी अपनी वर्कफोर्स से कुछ 10 फीसदी लोगों की छंटनी कर सकती है. कंपनी क कुल वर्कफोर्स 1.40 लाख है और इस छंटनी में 14000 लोगों की नौकरी जा सकती है.
ग्रोथ के नए फेज़ की तैयारी
ये छंटनी ऑस्टिन और टेक्सास जैसे देशों में काम कर रही कर्मचारियों की हो सकती है. एलॉन मस्क के मेमो में जानकारी दी गई है कि टेस्ला ग्रोथ के नए चरण के लिए तैयारी कर रहा है, ऐसे में हर पहलू को देखना बहुत जरूरी हो जाता है. इसी सिलसिले में कंपनी कॉस्ट कटिंग और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बता दें कि सबसे पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल वेबसाइट Electrek ने इस छंटनी की खबरों को रिपोर्ट किया था. इस खबर के रिपोर्ट होने के बाद सोमवार को बाजार के खुलते ही टेस्ला के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इस साल अभी तक कंपनी ने अपनी एक तिहाई वैल्यू को खो दिया है.
टेस्ला की गाड़ियों की बिक्री गिरी
बता दें कि टेस्ला की गाड़ियों की बिक्री तेजी से गिर रही है. दुनियाभर में टेस्ला की कंपीटिशन बढ़ गया है, जिसके बाद बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री ग्रोथ गिरी है और प्राइस रिवाइज़ करने के बाद भी बायर्स के इंटरेस्ट में गिरावट है. कंपनी ने बताया कि इस साल जनवरी-मार्च में कंपनी ने 386,810 यूनिट्स बेचीं, जो कि बीते साल समान तिमाही की बिक्री के मुकाबले 9 फीसदी की गिरावट है. कंपनी ने बीते साल समान तिमाही में 423,000 यूनिट्स को बेचा था.
11:50 AM IST