EV खरीदारों की बल्ले-बल्ले; इस कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ की पार्टनरशिप, लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपर कंपनी Terra charge ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करार किया है. कंपनी ने देशभर के एयरपोर्ट्स पर इलेक्ट्रि्क चार्जिंग फैसिलिटी को इंस्टॉल करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करार किया है.
EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपर कंपनी Terra charge ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करार किया है. कंपनी ने देशभर के एयरपोर्ट्स पर इलेक्ट्रि्क चार्जिंग फैसिलिटी को इंस्टॉल करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करार किया है. इसकी शुरुआत सबसे पहले भोपाल एयरपोर्ट के साथ हुई है. बता दें कि कंपनी की ओर से पहली बार इस तरह की कोई पार्टनरशिप की गई है. इस करार के तहत देशभर के एयरपोर्ट्स पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग हब को स्थापित किया जाएगा. इसकी शुरुआत राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भोपाल से हुई है.
EV खरीदारों की होगी मौज
जापान की टेक्नोलॉजी के जरिए भोपाल एयरपोर्ट पर 75 स्क्वायर मीटर के एरिया में चार्ज फैसिलिटी को इंस्टॉल किया जाएगा, जिसके जरिए एक समय पर 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज किया जा सकता है. शुरुआत में इस हब में एक स्लो चार्जर लगाया जाएगा. इसके अलावा एक 30 kw का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा, जो E2W, E3W और E4W की जरूरतों को पूरा करेगा.
24 घंटे रहेगा एक्सेस
इन पब्लिक और कमर्शियल चार्जर का इस्तेमाल दिन में 24 घंटे किया जा सकता है. बता दें कि टैरा चार्ज पहली कंपनी है, जिसने AAI के साथ इस सेक्टर के लिए करार किया है. भोपाल के बाद अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर भी चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल किया जाएगा.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि इसके लिए कंपनी ने 15 लाख रुपए का निवेश किया है और पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग नेटवर्क को एक्सपेंड करने का टारगेट है. इसके अलावा कंपनी के पास 4 और एयरपोर्ट्स प्रोजेक्ट हैं, जहां इस तिमाही के अंत तक चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने हैं.
कब तक शुरू हो जाएगा काम
हालांकि कंपनी ने अभी कोई खास डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगले 45-60 दिनों में आने वाले चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल कर दिया जाएगा. Terra Charge मोबाइल ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS यूजर्स चार्जिंग स्टेशन को लोकेट कर सकते हैं.
04:25 PM IST