Tata ले आया अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार; Punch.ev की बुकिंग आज से शुरू, 4 कलर वेरिएंट और भी बहुत कुछ
Tata Punch.ev Booking Open: कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन की झलक दिखा दी है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स की भी जानकारी दे दी है. कंपनी ने Tata Punch.ev की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है.
Tata Punch.ev Booking Open: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को पेश कर दिया है. कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन की झलक दिखा दी है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स की भी जानकारी दे दी है. कंपनी ने Tata Punch.ev की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. ये बुकिंग आज यानी कि 6 जनवरी से खुल गई है और इस कार को 21000 रुपए की टोकन मनी से किसी भी डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने कंपनी ने Tata Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च किया था, साथ ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया था.
Tata Punch.ev में 2 ड्राइविंग रेंज
कंपनी अपनी नई पंच ईवी में 2 ड्राइविंग रेंज ऑफर कर रही है. इसमें लॉन्ग ड्राइविंग रेंज में 3 ट्रिम्स मिल रही है और स्टैंडर्ड ड्राइविंग रेंज में 5 ट्रिम्स का ऑप्शन मिल रहा है. लॉन्ग रेंज में बैटरी पैक के लिए भी 2 ऑप्शन है. पहला 3.3 किलोवॉट का वॉलबॉक्स चार्जर और दूसरा 7.2 किलोवॉट का फास्ट होम चार्जर. कंपनी ने 4 कलर वेरिएंट में इस कार पेश किया है.
It's pure.
— TATA.ev (@Tataev) January 5, 2024
It's electric.
It's first of its kind.
It's a car that goes #BeyondEveryday
Meet Punch.ev!
Bookings open: https://t.co/8VCVelpT9m#Punchev #ActiEV #TATAPunchev #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/sE78jp92x1
Tata Punch.ev में मिलेंगे ये खास फीचर्स
नई कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और स्मार्ट डिजिटल DRLs मिलेंगे, ये डीआरएल गुडबाय और वेलकम सिक्वेंस के साथ आते हैं. इसके अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलता है. वही कार में मल्टीपल वॉयस असिस्टेंस, लैदरेट वेंटिलेटेड सीट्स, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, SOS फंक्शन और डीसी फास्ट चार्जिंग मिलती है. यहां जानें अलग-अलग ट्रिम्स में कंपनी क्या-क्या मुख्य फीचर्स दे रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Smart Persona
LED Headlamps
Smart Digital DRLs
Multi Modo Regen
ESP
6 Airbags
Adventure (Smart ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स के अलावा)
क्रूज़ कंट्रोल
फ्रंट फॉग लैम्प
7 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम
एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
ज्वेल्ड कंट्रोल नोब
सनरूफ ऑप्शन
Empowered (Smart, Adventure ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स के अलावा)
16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स
AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर
ऑटो फोल्ड ORVM
SOS फंक्शन
10.25 इंच का एचडी इन्फोटेन्मेंट सिस्टम
डुअल टोन बॉडी कलर
empowered + (Smart, Adventure, empowered ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स के अलावा)
लैदरेट सीट्स
360 डिग्री कैमरा
ब्लाइंड स्पॉट व्यू मिरर
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर
10.25 इंच का डिजिटल कॉकपिट
04:52 PM IST