4 लाख लोगों की पसंद बनी Tata की ये एंट्री लेवल एसयूवी; सेफ्टी में 5 स्टार और फीचर्स शानदार
टाटा पंच अपने लुक और दमदार पावर की वजह से लोगों की पहली पसंद बनी है. कंपनी ने इस कार में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है, जो किसी भी तरह से टैरेन में चलने के लिए काफी है.
टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. कंपनी ने ताजा जानकारी दी है कि लॉन्च से लेकर कंपनी की इस कार को इतना प्यार मिला है कि इसकी 4 लाख यूनिट्स बेच डाली हैं. मात्र 34 महीने में कंपनी ने इस कार की 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी ने बताया है कि ये तेजी से बिकने वाली माइक्रो एसयूवी है, जिसकी बिक्री काफी तेजी से हुई है. टाटा पंच अपने लुक और दमदार पावर की वजह से लोगों की पहली पसंद बनी है. कंपनी ने इस कार में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है, जो किसी भी तरह से टैरेन में चलने के लिए काफी है.
Global NCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग
बता दें कि टाटा पंच सबसे सुरक्षित कार में से एक है. इस कार को ग्लोबल एनकैप से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. अगस्त 2022 में कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया था और मात्र 10 महीने में ही कंपनी ने इस कार की 1 लाख यूनिट्स बिक गई थीं और उसके अगले 9 महीने में 2 लाख यूनिट्स और 7 महीने में 3 लाख यूनिट्स बिकी हैं.
Tata Punch की कीमत
मौजूदा समय में टाटा पंच को 4 ट्रिम्स में उपलब्ध कराया गया है. इस कार की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है टॉप वेरिएंट की कीमत 9.50 लाख रुपए तक जाती है. Tata Punch में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. दोनों ही कार में 5 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है. इसके अलावा कंपनी इस कार का सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी पेश कर चुकी है.
Tata Punch के सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पंच (TATA PUNCH) में सेफ्टी के लिहाज से डुअल एयरबैग दिए गए . ABS with EBD और कॉर्नर सेफ्टी कंट्रोल मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में अपनी तरह का पहला ब्रेक स्वे कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, चाइल्ड सीट के लिए एंकर प्वाइंट, रीवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमांडर, टायर पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
टाटा पंच 6.5 सेकंड्स में 0-60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर दिया गया है, जो फ्यूल इफीशिएंशी को बेहतर बनाता है. कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है.
03:30 PM IST