Tata Punch.ev में कंपनी ने भर-भरकर दिए सेफ्टी और दूसरे फीचर्स, क्या मुनाफे का सौदा होगी ये कार, यहां जानें
Tata Punch.ev Launched in India: कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से भी कई सारे फीचर्स दिए हैं. ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ-साथ 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने 5 वेरिएंट्स में Punch.ev को लॉन्च किया है.
Tata Punch.ev Launched in India: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors ने आज भारतीय बाजार में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Tata Punch.ev को भारतीय ऑटो बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने 10.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने भर-भरकर इस कार में फीचर्स दिए हैं. इसमें कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से भी कई सारे फीचर्स दिए हैं. ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ-साथ 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने 5 वेरिएंट्स में Punch.ev को लॉन्च किया है. टॉप वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने Punch.ev को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज बैटरी पैक के साथ इस कार को लॉन्च किया है.
2 बैटरी पैक के साथ आती है कार
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार 2 बैटरी पैक के साथ आती है. स्टैंडर्ड रेंज में कंपनी 25 kwh का बैटरी पैक देती है और लॉन्ग रेंज में 35 kwh का बैटरी पैक मिलता है. 25 kwh बैटरी पैक पर 60 kw की मैक्सिमम पावर और 114 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा लॉन्ग रेंज पर 90 kw की मैक्सिमम पावर और 190 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार को IP67 प्रोटेक्शन के साथ दिया है.
It's official! 😌
— TATA.ev (@Tataev) January 17, 2024
Punch.ev, price starts at ₹10.99 Lakh**
To book now or know more, visit the link - https://t.co/8VCVelpT9m#BeyondEveryday with #Punchev#TATAPunchev #ActiEV #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/BL5QKFeOgG
25 kwh बैटरी पैक के साथ ये कार 315 किलोमीटर की रेंज देती है और 35 kwh बैटरी पैक पर ये कार सिंगल चार्ज पर 421 km की रेंज देती है. इस कार में ऑटोमैटिक पावर ब्रेक सिस्टम मिलता है और ये ऑटो होल्ड के साथ आता है. कंपनी ने कार में 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है.
Tata Punch.ev में मिलते हैं ये टेक्नोलॉजी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार में 10.25 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा 10 इंच का डिजिटल कॉकपिट मिलता है, जो मल्टी व्यू के साथ आता है. कार में Alexa, Siri, Google Assistant और “Hey Tata” का मल्टीपल वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट मिलता है. ये कार 6 भाषाओं में 200 से ज्यादा कमांड्स ले सकती है.
Tata Punch.ev में मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
कार में ग्राहकों को मिलता है वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है. इसके अलावा ऑटो डिमिंग IRVM, ऑटो हेडलैम्प्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार मं 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX, SOS कॉल फंक्शन, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.
05:02 PM IST