Tata Nexon को कड़ी टक्कर देने इस दिन आ रही है Kia Sonet Facelift, एक्सटीरियर में होंगे ये बदलाव
Kia Sonet Facelift Launching: ये कार सबसे पहले भारत में साल 2020 में लॉन्च हुई थी और अब 3 साल की सफलता के बाद कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर रही है. Kia India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी.
Kia Sonet Facelift Launching: 2019 में भारत में कदम रखने वाली साउथ कोरियाई कंपनी Kia अब अपने विस्तार को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने अपनी नई किआ सोनेट (Kia Sonet) की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते Kia Sonet Facelift को लॉन्च किया जाएगा. ये कार सबसे पहले भारत में साल 2020 में लॉन्च हुई थी और अब 3 साल की सफलता के बाद कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर रही है. Kia India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि 14 दिसंबर को Kia Sonet Facelift को लॉन्च किया जाएगा.
Kia Sonet Facelift में होंगे कई बदलाव
कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशलम मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टीज़र जारी किया. इस टीज़र में देखा जा सकता है कि Kia Sonet Facelift में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं. कंपनी इस नई कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी काफी बदलाव कर सकती है. टीज़र में कंपनी ने कार के फ्रंट और इंटीरियर की हल्की झलक दिखाई है.
The Wild. Reborn.
— Kia India (@KiaInd) December 1, 2023
Coming soon!
New Sonet world premiere - December 14th at 12 noon. Join in!
Set a reminder now.#Kia #KiaIndia #KiaSonet #Sonet #NewSonet #TheWildReborn #WildByDesign #Wild #TheNextFromKia #MovementThatInspires
Kia Sonet Facelift का कैसा होगा इंटीरियर
कंपनी की ओर से जारी टीज़र में ये पता चल रहा है कि इस नई कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा कार में क्लाइमेट कंट्रोल समेत हल्का बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कार के एक्सटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव करने किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टीज़र में पता चलता है कि कार के एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव होंगे. New Kia Sonet के हेडलाइट्स और DRLs में बदलाव हैं. इस बार L Shape में LED DRLs दिए जा रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने Fog Lamp की पोजिशन को थोड़ा नीचे किया है. वहीं फ्रंट में ग्रिल में भी हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है.
क्या इंजन में होगा बदलाव?
इंजन में बदलाव होने की संभावना कम है. कंपनी ने हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकरी नहीं दी लेकिन Kia Sonet में वही पावरट्रेन मिलेगा, जो मौजूदा Kia Sonet में मिल रहा है. इस नई कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके अलावा 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का भी ऑप्शन भी मिलता है.
भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देने के बाद ये कार Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger और Nissan Magnite से सीधा मुकाबला करेगी.
10:53 AM IST