Tata Motors साणंद प्लांट में बनाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल, इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है Curvv EV, Harrier EV
Tata Motors EV: टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Tata Passenger Electric Mobility) ने पिछले साल जनवरी में फोर्ड इंडिया (Ford India) से 725.7 करोड़ रुपये में इस प्लांट का अधिग्रहण किया था.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Tata Motors EV: टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस साल अप्रैल से फोर्ड इंडिया से अधिग्रहण किये गये साणंद प्लांट में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल के मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी की यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Tata Passenger Electric Mobility) ने पिछले साल जनवरी में फोर्ड इंडिया (Ford India) से 725.7 करोड़ रुपये में इस प्लांट का अधिग्रहण किया था.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मैनेजिंग डायरेक्टर (पैसेंजर व्हीकल) शैलेश चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, हम अप्रैल से नेक्सन ईवी (Nexon EV) के साथ साणंद में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. कंपनी ने पहले ही 3 लाख यूनिट प्रति वर्ष की स्थापित क्षमता वाले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में नेक्सॉन (Nexon) के पेट्रोल, डीजल वर्जन का उत्पादन शुरू कर दिया है. इसके साथ वार्षिक क्षमता बढ़कर 4.2 लाख यूनिट हो जाएगी. चंद्रा ने कहा कि कंपनी इस कारखाने में आगामी मॉडल का उत्पादन भी करना चाहती है.
तीसरी तिमाही तक पेश होगा Curvv EV
कंपनी के नए उत्पाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कर्व ईवी (Curvv EV) को इस वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही के आसपास पेश किया जाएगा. चंद्रा ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक हम हैरियर ईवी (Harrier EV) और कर्व (Curvv) का पेट्रोल, डीजल (ICE) वर्जन भी पेश कर पाएंगे.
पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में 5% बढ़ोतरी की उम्मीद
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अगले वित्त वर्ष में बिक्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. चंद्रा ने कहा, हमने कुछ नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है, इसलिए हम उद्योग से बेहतर बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखेंगे.
बजट (Budget 2024) से उम्मीदों पर उन्होंने कहा कि पर्सनल इलेक्ट्रिक कारों को फेम (FAME) योजना के तहत लाभ देने से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के विकास में तेजी आने की उम्मीद है. FAME से तात्पर्य भारत में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाने और मैन्युफैक्चरिंग से है.
06:41 PM IST