Maruti Suzuki के बाद Tata Motors ने भी दिया कस्टमर्स को झटका, 1 जनवरी से बढ़ सकते हैं गाड़ियों के दाम
Tata Motors Price Hike: मारुति सुजुकी और ऑडी के बाद अब टाटा मोटर्स भी अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में इजाफे का विचार कर रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tata Motors Price Hike: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में अगले साल जनवरी से बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी. इसके पहले मारुति सुजुकी और ऑडी जैसी कार कंपनियों ने भी नए साल यानी 1 जनवरी, 2024 से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का एलान कर दिया है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, "हम अगले साल जनवरी से अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी."
बढ़ जाएंगे इन गाड़ियों के दाम
टाटा मोटर्स के वाहनों में हैचबैक कार टियागो से लेकर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सफारी तक शामिल हैं. इनकी कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख के बीच है.
मारुति सुजुकी भी बढ़ाएगी गाड़ियों के दाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Maruti Suzuki ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर फाइलिंग के दौरान जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि अगले साल यानी कि जनवरी महीने से मारुति सुजुकी की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. हालांकि कंपनी की ओर से ये नहीं बताया गया है कि कार के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी. कंपनी का कहना है कि अलग-अलग मॉडल के हिसाब से दाम में बढ़ोतरी की जाएगी.
क्यों महंगी हो रही हैं गाड़ियां
कंपनी ने अपने मॉडल और दाम बढ़ाने के पीछे कई सारे कारण बताए हैं. कंपनी ने बताया है कि महंगाई की वजह से आए प्रेशर और कमोडिटी के भाव में तेजी की वजह से कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने आगे कहा कि हम लागत को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. लेकिन महंगाई की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
Audi ने भी महंगी की गाड़ियां
कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि नए साल से ऑडी की सभी कार के प्राइस में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. ये नई कीमत 2 जनवरी 2024 से ही लागू हो जाएगी. ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी.
09:23 PM IST