Tata Motors नवरात्रि पर ऑटो मार्केट में मचाएगी धमाल! Harrier और Safari की कीमत का होगा खुलासा
Tata Harrier & Safari Facelift 2023: कंपनी ने हालांकि इन दोनों दमदार एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. अगर फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इन में से किसी भी कार को 25000 रुपए की टोकन मनी देकर वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए बुक करा सकते हैं.
Tata Harrier & Safari Facelift 2023: त्योहारी सीजन में देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी ने अपनी इन दोनों कार का फेसलिफ्ट वर्जन को आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया है. अब बारी है इनके लॉन्च होने की. कंपनी ने लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. 17 अक्टूबर यानी कि नवरात्रि के 2 दिन बाद से इन दोनों कार को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हालांकि इन दोनों दमदार एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. अगर फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इन में से किसी भी कार को 25000 रुपए की टोकन मनी देकर वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए बुक करा सकते हैं.
Harrier और Safari को किया अनवील
दोनों ही कार लुक और डिजाइन काफी शानदार लग रही हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन दोनों कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है. नई हैरियर की बात करें तो सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 7 एयरबैग दिए गए हैं. इस कार के फ्रंट और रियर में कनेक्टेड LED DRL और टेललैम्प्स दिए गए हैं, जो कार के लुक और भी ज्यादा प्रीमियम बनाता है.
New Harrier - Designed for endless excitement #NewHarrier #Harrier #TataHarrier #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/4s77Uc581u
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 12, 2023
कंपनी ने कार के फ्रंट में अपडेटेड ग्रिल भी दिया है. साथ में एयर डैम और ब्लैक कलर की स्किड प्लैट दी है. नई वाली हैरियर में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने नई हैरियर में 4 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया है, जो इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ आता है. नई हैरियर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. साथ में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.
Safari Facelift 2023 में क्या है खास
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इसके अलावा कंपनी ने सफारी फेसलिफ्ट में भी काफी बदलाव किए हैं. फ्रंट में पैरामीट्रिक ग्रिल दिया है. साथ में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप भी दिया है. इस कार में भी एंड टू एंड कनेक्टेड LED DRLs मिलते हैं, साथ में BI-LED हेडलाइट्स मिलती है. हैरियर की तरह सफारी के दरवाजों पर भी आपको Safari का मैस्कॉट लिखा दिखेगा.
New Safari - An indulgence like never before.#NewSafari #TataSafari #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/XJRCKkXtnu
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 11, 2023
सफारी में आपको 19 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील्स मिलते हैं. सफारी में भी आपको 4 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलता है और सेंटर में टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो मिलता है. इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच बेस्ड सिस्टम दिया गया है. सफारी में भी हैरियर की तरह 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. साथ में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:54 PM IST