टाटा मोटर्स की इन एसयूवी पर मिल रही ₹1.40 लाख तक की छूट; 31 जुलाई तक ही वैलिड ऑफर
Tata Motors Big Announcement: कंपनी अपनी सारी एसयूवी पर धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट पेश कर रही है. कंपनी ने टाटा हैरियर और टाटा सफारी की शुरुआती कीमत में बदलाव किया है और अब लोगों को लाख रुपए की बचत होने वाली है.
Tata Motors Big Announcement: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने कार लवर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में 20 लाख से ज्यादा एसयूवी को बेच दिया है. इस अचीवमेंट के बाद अब कंपनी ने King Of SUVs फेस्टिवल का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी की दमदार एसयूवी हैरियर और टाटा सफारी पर कंपनी की ओर से जबरदस्त छूट देने का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं, कंपनी अपनी सारी एसयूवी पर धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट पेश कर रही है. कंपनी ने टाटा हैरियर और टाटा सफारी की शुरुआती कीमत में बदलाव किया है और अब लोगों को लाख रुपए की बचत होने वाली है.
Harrier और Safari हुई सस्ती
कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी हैरियर और सफारी की शुरुआती कीमत में बदलाव किया है. Harrier और Safari पर 1.40 लाख रुपए तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया गया है. हैरियर की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपए और सफारी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए कर दी गई है. इसके अलावा नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए और पंच की शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपए कर दी गई है. बता दें कि ये ऑफर 31 जुलाई तक ही वैलिड है.
20 लाख एसयूवी बेचीं
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि टाटा मोटर्स ने अबतक देश में 20 लाख एसयूवी यूनिट्स को बेच दिया है. इस माइलस्टोन को पार करने के बाद कंपनी ने अपनी एसयूवी पर इस डिस्काउंट का ये ऐलान किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने इस मौके पर कहा कि रोबूस्ट, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी एडवांस एसयूवी की वजह से ही कंपनी की एसयूवी सेल्स इतनी ज्यादा रही है. उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों को बेहतरीन और सेफ एसयूवी की डिलिवरी कराना हमारा उद्देश्य है और यही वजह है कि कंपनी अबतक 20 लाख यूनिट्स बेच पाई है.
Harrier और Safari को 5 स्टार रेटिंग
सेफ्टी के लिहाज से भी ये दोनों कार सही है. ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) की ओर से इन दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. हैरियर और सफारी को चाइल्ड और एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है यानी कि सेफ्टी के लिहाज से ये कार काफी सुरक्षित है.
03:12 PM IST