पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में जोरदार उछाल, दिसंबर तिमाही में बेची गईं 9,34,955 गाड़ियां
देश में यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की थोक बिक्री अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 9,34,955 इकाई पर पहुंच गई. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने ये जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते ये बढ़ोतरी देखी गई है.
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में जोरदार उछाल, दिसंबर तिमाही में बेची गईं 9,34,955 गाड़ियां (Mahindra Thar)
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में जोरदार उछाल, दिसंबर तिमाही में बेची गईं 9,34,955 गाड़ियां (Mahindra Thar)
देश में यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की थोक बिक्री अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 9,34,955 इकाई पर पहुंच गई. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने ये जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते ये बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि साल 2021 के अक्टूबर-दिसबंर में 7,61,124 यात्री वाहनों की डीलरों को डिलीवरी कराई गई थी.
सियाम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 7 प्रतिशक की बढ़ोतरी देखी और ये 2,35,309 यूनिट्स पर आ गई. जबकि दिसंबर, 2021 में कुल 2,19,421 गाड़ियों की बिक्री हुई थी.
कमर्शियल, थ्री-व्हीलर्स और टू-व्हीलर्स कैटेगरी में भी उछाल
सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने 3 महीने के बिक्री आंकड़ों पर कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान कमर्शियल, थ्री-व्हीलर्स और टू-व्हीलर्स जैसी कैटेगरी की थोक बिक्री में भी उछाल देखा गया. उन्होंने कहा, ”त्योहारों के दौरान मांग में बढ़ोतरी होने से सभी कैटेगरी में अच्छी बिक्री रही. हालांकि, ग्रामीण मांग अभी भी कमजोर बनी हुई है.”
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बीती तिमाही में कुल कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 2,27,111 यूनिट्स रही, जबकि टू-व्हीलर्स की बिक्री 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,59,030 यूनिट्स रही. इसी तरह, दिसंबर तिमाही में 1,38,511 थ्री-व्हीलर्स की डिलीवरी की गई. इससे एक साल पहले की समान अवधि में ये आंकड़ा 82,547 यूनिट्स रहा था. वहीं, बीती दिसंबर तिमाही के दौरान कुल बिक्री 46,68,562 यूनिट्स से बढ़कर 51,59,758 यूनिट्स हो गई.
साल 2022 की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने 2022 में थोक बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यात्री वाहनों ने अभी तक की सबसे अधिक 38 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की. ये 2018 में पिछले उच्च बिक्री के स्तर से लगभग चार लाख यूनिट्स ज्यादा है. इसी तरह, बीते साल 9.3 लाख कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की गई. हालांकि, ये 2018 में पिछले उच्च स्तर की तुलना में लगभग 72,000 यूनिट्स कम है. दिसंबर, 2022 में कुल टू-व्हीलर्स की बिक्री 10,15,942 इकाई से बढ़कर 10,45,052 इकाई हो गई.
भाषा इनपुट्स के साथ
09:16 PM IST