कैसे दिखती है Skoda की नई Kushaq, फीचर्स में क्या-क्या मिला? जानिए ऑन रोड प्राइस से लेकर सेफ्टी रेटिंग तक सबकुछ
Skoda Kushaq Onyx Edition: कंपनी ने दावा किया है कि ये 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री कर रही है. इसकी कीमत 12,39,000 रुपए बताई जा रही है. अगर आप किसी हायर वेरिएंट्स के फीचर्स की तलाश कर रहे हैं तो उपभोक्ताओं के लिए ये बेशकीमती ऑप्शन है.
Skoda Kushaq Onyx Edition: स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी दमदार और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी कुशाक का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी में सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने दावा किया है कि ये 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री कर रही है. इसकी कीमत 12,39,000 रुपए बताई जा रही है. अगर आप किसी हायर वेरिएंट्स के फीचर्स की तलाश कर रहे हैं तो उपभोक्ताओं के लिए ये बेशकीमती ऑप्शन है. ये मौजूदा एक्टिव और एंबिशन वैरिएंट्स के बीच का वैरिएंट है. बता दें कि कार के बाहरी और भीतरी भाग में कई फीचर जोड़े गए हैं और कई बदलाव किए गए हैं.
Skoda Kushaq Onyx में मिलते हैं ये फीचर्स
कार के भीतरी हिस्से में कई बदलाव किए गए हैं. कार के ओनिक्स एडिशन में ऑटो AC और एयर कंट्रोल के साथ स्कोडा का टच कंट्रोल क्लाइमैट्रोनिक फंक्शन भी है. यह फीचर इससे पहले केवल एंबिशन और हाई वैरिएंट की कारों में ही उपलब्ध था. ओनिक्स में फैब्रिक से बनी हुई नए डिजाइन की होल वाली लेदर की सीटें हैं. इस कार के उपभोक्ताओं को ओनिक्स लिखे हुए टैक्सटाइल मैट और स्टैंडर्ड मेमोरी फोम कुशन भी मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Skoda Kushaq Onyx में मिलता ये इंजन
ओनिक्स का स्पेशल एडिशन स्कोडा इंडिया के अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित किए जा चुके 1.0 TSI टर्बो चार्ज्ड 3 सिलेंडर के पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है. इसमें 85 किलोवॉट की पावर और 178 एनएम टॉर्क जेनरेट होता है. यह 6 स्पीड के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश के तहत कुशाक की टेस्टिंग अक्टूबर 2022 में हुई थी. एसयूवी ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से 34 में से से 29.64 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 49 पॉसिवल प्वाइंट्स में से 42 प्वाइंट्स हासिल किए. 5 महीने बाद स्कोडा कुशाक अभी भी भारत में निर्मित कारों में दुर्घटना के लिहाज से सबसे सुरक्षित कारों में से एक है.
जुलाई 2021 में हुई थी लॉन्च
कुशाक MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित है, जिसे भारत और चेक रिपब्लिक की टीम ने खासतौर पर भारत के लिए बनाया है. इसकी स्वामित्व की लागत काफी कम है, जिसकी शुरुआत 0.46 रुपये प्रति किलोमीटर से होती है. कुशाक को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था और स्कोडा के इसी प्लेटफॉर्म पर निर्मित दूसरे प्रॉडक्ट, स्लाविया सेडान को मार्च 2022 में पेश किया गया था. स्कोडा ऑटो इंडिया ने बिक्री के लिहाज से 2022 को अपने सबसे बड़े साल के रूप में रजिस्टर्ड किया. इस अवधि में 53271 कारों की बिक्री हुई और इसकी सालाना विकास दर 125 फीसदी थी.
Skoda Kushaq Onyx का एक्सटीरियर
स्कोडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के मौजूदा एक्टिव और एंबिशन वैरिएंट्स की विशेषताओं को समेट कर ओनिक्स एडिशन लॉन्च किया गया था. कुशाक ओनिक्स एडिशन के बाहरी भाग में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्कोडा की क्रिस्टलाइन के एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो इससे पहले एंबिशन और हाई वैरिएंट्स की कारों में उपलब्ध थे.
ये भी पढ़ें: लग्जरी कार का है शौक? BMW इस साल बाजार में उतारेगी 19 कार और 3 बाइक, इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी मिलेगा स्पेस
कार के पिछले भाग के लिए रियर और डिफॉगर की मांग सबसे ज्यादा की जा रही थी. ओनिक्स एडिशन में यह फीचर उपलब्ध है. कार के इस वर्जन में फ्रंट फॉगलैंप्स भी है, इसमें कॉर्नरिंग लाइट्स का फंक्शन और ओनिक्स के अल्ट्रामॉडर्न साइड फॉइल्स भी हैं. कार के स्टील व्हील्स पर नए टेक्टॉन व्हील कवर हैं और एसयूवी के बी-पिलर पर ‘ओनिक्स’ का बैज भी लगा है.
04:32 PM IST