इस कंपनी की ये कार खरीदें अभी, लोन की ईएमआई चुकाएं साल 2020 में
आप 1 साल तक ईएमआई के दबाव से मुक्त रहेंगे. आप अपनी सुविधानुसार यानी ऊंचाई और लंबाई के मुताबिक कार की स्टीयरिंग को समायोजित कर सकते हैं. इसमें आपको 7 स्पीड डीएसजी गीयरबॉक्स मौजूद है.
आपकी ईएमआई जनवरी 2019 में नहीं बल्कि जनवरी 2020 से शुरू होगी.
आपकी ईएमआई जनवरी 2019 में नहीं बल्कि जनवरी 2020 से शुरू होगी.
जब आप कार खरीदते हैं तो आप कार लोन भी लेते हैं. अपनी पसंदीदा कार खरीदने पर आपको इसकी ईएमआई यानी मासिक किस्त भी तुरंत चुकानी होती है. लेकिन स्कोडा इंडिया अपनी रैपिड मॉडल पर विशेष पेशकश कर रही है. अगर आप इसी महीने यानी नवंबर में रैपिड कार खरीदते हैं तो आपकी ईएमआई जनवरी 2019 में नहीं बल्कि जनवरी 2020 से शुरू होगी. कंपनी इस तरह के ऑफर साल के अंत में बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए अमूमन हर साल लेकर आती है. इससे आप 1 साल तक ईएमआई के दबाव से मुक्त रहेंगे.
कार खरीदते समय क्या चुकाना होगा
अगर आप स्कोडा रैपिड कार लोन लेकर खरीद रहे हैं तो आपको एक्सशोरूम कीमत का करीब 20 प्रतिशत राशि डाउनपेमेंट के रूप में देना होता है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक और डिपो चार्ज अलग से चुकाने होंगे. दिल्ली स्थित स्कोडा के एक डीलर के मुताबिक, उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में स्कोडा रैपिड (पेट्रोल) का टॉप मॉडल खरीदते हैं जिसकी 10,75,000 एक्सशोरूम कीमत है तो आपको 20 प्रतिशत राशि डाउनपेमेंट राशि देनी है. इसके साथ आपको 1,13,000 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज, 66000 रुपये इंश्योरेंस, 7500 रुपये डिपो चार्ज और अन्य चार्ज देने होंगे.
कार में है खास
स्कोडा रैपिड में 1.6 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टीडीआई डीजल इंजन लगा है जो भरपूर ताकत प्रदान करता है. साथ ही कार में 6.5 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी के साथ मौजूद है. आप अपनी सुविधानुसार यानी ऊंचाई और लंबाई के मुताबिक स्टीयरिंग को समायोजित कर सकते हैं. इसमें आपको 7 स्पीड डीएसजी गीयरबॉक्स मौजूद है. कार की माइलेज 21-21 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब है. पांच सीटों वाली इस कार की सर्विस कराने का अनुमानित सालाना खर्च करीब 13,500 रुपये है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
जनवरी से बढ़ सकती हैं कारों की कीमत
जर्मन लग्जरी ऑटोमोबाइल विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अगले वर्ष जनवरी से भारत में अपने उत्पाद की कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. कंपनी एसयूवी एक्स 1 से 7 सीरीज़ सेडान तक भारत में विभिन्न प्रकार के वाहन बेचती है, जिसका एक्स-शोरूम मूल्य 34.5 लाख रुपये से 2.45 करोड़ रुपये के दायरे में है. ऑटोमोबाइल जगत के जानकारों के मुताबिक नए साल की शुरुआत में तमाम कार कंपनियां अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं. इसमें हर सेगमेंट की कारें महंगी हो सकती हैं.
12:47 PM IST