Skoda Kushaq ONYX का आ गया ऑटोमैटिक वेरिएंट; 6 एयरबैग्स के साथ मिले कई सारे फीचर्स
Skoda Kushaq ONYX Automatic Transmission: स्कोडा के फैंस और उपभोक्ताओं को संतुष्टि और पैसा वसूल उत्पाद प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ओनिक्स को 2023 की पहली तिमाही में मूल रूप से लॉन्च किया गया था.
Skoda Kushaq ONYX Automatic Transmission: स्कोडा ऑटो इंडिया ने 5 स्टार सुरक्षित गाडि़यों में एक और अपग्रेड किया है. कंपनी ने कुशाक ओनिक्स (Kushq ONYX AT) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लॉन्च किया है. स्कोडा के फैंस और उपभोक्ताओं को संतुष्टि और पैसा वसूल उत्पाद प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ओनिक्स को 2023 की पहली तिमाही में मूल रूप से लॉन्च किया गया था. अब स्कोडा ऑटो इंडिया ने उपभोक्ताओं से मिले ताजा फीडबैक के आधार पर कुशाक ओनिक्स का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन समेत कई नए फीचर्स हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक एसयूवी बनाते हैं.
Skoda Kushaq ONYX का ऑटोमैटिक वेरिएंट
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने कार में किए गए अपग्रेडेशन के बारे में कहा कि ओनिक्स वैरिएंट हमारे लाइन-अप में एक महत्वपूर्ण संकलन है. इसमें एक्टिव ट्रिम की वैल्यू के साथ हायर वैरिएंट्स के कई फीचर्स शामिल किए गए हैं. उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर इस नई कुशाक ओनिक्स को लॉन्च किया गया है, जो ज्यादा किफायती और उचित मूल्य पर ऑटोमैटिक कार की बढ़ती मांग की ओर इशारा करती है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 13,49,000 रुपए है.
कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर
ओनिक्स एटी पहले लॉन्च की गई ओनिक्स की तरह, स्कोडा की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी के मौजूदा एक्टिव और एंबिशन वैरिएंट्स के बीच की गाड़ी है. कुशाक ओनिक्स के बाहरी भाग में एंबिशन वैरिएंट्स के फीचर्स की झलक मिलती है. इसमें से एक डीआरएल के साथ स्कोडा क्रिस्टलीन एलईडी हेडलैंप्स हैं. एसयूवी के पिछले हिस्से में वाइपर और डिफॉगर है. इस बदलाव के साथ स्कोडा ऑटो इंडिया में टेक्टन व्हील कवर और बी-पिलर्स में “ओनिक्स” का बैज बरकरार रखा गया है.
स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओनिक्स एटी के केबिन में कई महत्वपूर्ण अपडेट्स किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा उपयोगी और टॉप के फीचर्स में हिल होल्ड कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं. ड्राइवर को अब क्रोम स्क्रोलर के साथ 2 स्पोक, मल्टी फंक्शन, लेदर स्टीरियंग व्हील मिलती है. केबिन में स्कोडा क्लाइमाट्रोनिक के साथ टच पैनल भी है.
इसके फ्रंट में स्क्रफ प्लेट में ओनिक्स लिखा हुआ है. इस कार को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को केबिन में स्टैंडर्ड ओनिक्स थीम के कुशन और टेक्सटाइल मैट भी मिलती है. ओनिक्स एटी में किए गए सभी नए अपडेट्स में से एक है कि इसमें स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग्स उपलब्ध कराए गए हैं.
Skoda Kushaq में पावरट्रेन
ओनिक्स एटी स्कोडा ऑटो इंडिया के प्रमाणित 1.0 टीएसआई टर्बो चार्ज्ड थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन से पावर्ड है. ये इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत अक्टूबर 2022 में नए और सख्त प्रोटोकॉल के अनुसार एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया गया.
इस एसयूवी ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से 34 में से 29.64 पॉइंट्स हासिल किए और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 पॉइंट्स में से 42 पॉइंट्स हासिल किए. कुशाक पहली मेड इन इंडिया कार थी, जिसने वयस्क यात्रियों और कार में बैठे बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे पांच स्टार प्राप्त किए थे.
10:19 AM IST