Skoda Auto Volkswagen की बड़ी उपलब्धि; इस प्लांट से 15 लाख यूनिट्स का किया प्रोडक्शन
Skoda Auto Volkswagen New Milestone: कंपनी ने इस प्लांट में अपना पहला व्हीकल साल 2009 में तैयार किया था और उसके बाद से लेकर अभी तक कंपनी इस प्लांट से 1.5 मिलियन यानी कि 15 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग कर चुकी है.
Skoda Auto Volkswagen New Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) अपनी उपलब्धियों की सीरीज़ का जश्न मना रही है. भारत के चकन प्लांट में कंपनी के तैयार हो रहे व्हीकल्स और इंजन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कंपनी ने नई उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने इस प्लांट में अपना पहला व्हीकल साल 2009 में तैयार किया था और उसके बाद से लेकर अभी तक कंपनी इस प्लांट से 1.5 मिलियन यानी कि 15 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग कर चुकी है. इस उपलब्धि में Volkswagen Group की चुनिंदा मॉडल VW Vento और Polo जैसी कार शामिल है. इसके अलावा Škoda Fabia और Rapid जैसे मॉडल्स भी तैयार हुए है. वहीं इस प्लांट से VW Taigun and Virtus, Škoda Kushaq और Slavia जैसे मॉडल्स भी शामिल है.
इंजन मैन्युफैक्चरिंग में भी हासिल की उपलब्धि
बीते कुछ साल से इस चकन फैसिलिटी में कंपनी के इंजन शॉप पर 30000 यूनिट्स को तैयार किया गया है. फॉक्सवैगन ग्रुप के वर्ल्ड क्लास और हाई एफिशिएंसी इंजन को तैयार किया गया है. इस प्लांट में 1.0L TSI इंजन तैयार किए जाते हैं, जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं.
इन कार के पास 5 स्टार रेटिंग
इसके अलावा ग्रुप ने INDIA 2.0 कार रेंज की 3 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन को भी हासिल किया है. इसमें VW Taigun and Virtus, Škoda Kushaq और Slavia शामिल है. ये कार 5 स्टार सेफ्टी से से लैस हैं. इन कार को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपोर्ट के मामले में भी कंपनी ने कई तरह की उपलब्धियां हासिल की हैं. कंपनी ने अपनी कुल प्रोडक्शन कार का 30 फीसदी एक्सपोर्ट किया है. इस ग्रुप ने 40 देशों में एक्सपोर्ट किया है और भारत निर्मित कार की एक्सपोर्ट करने वाली टॉप 4 कंपनियों में से एक है.
03:18 PM IST