Kushaq और Slavia का नया Elegance एडिशन लॉन्च, दोनों कार 5-स्टार रेटिंग से लैस, जानें कीमत
कंपनी ने Skoda Kushaq और Skoda Slavia का ब्लैक कलर एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की पूरी तरह से ब्लैक कलर में बदल दिया है और नए एडिशन को नाम दिया है Elegance Edition.
Skoda Kushaq and Slavia Elegance Edition Launched: अपनी सेफ्टी और 5 स्टार रेटिंग के लिए जानी जाने वाली कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Skoda ने अपनी मौजूदा कार का नया एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने Kushaq और Slavia का एलिगेंस एडिशन (Elegance Edition) भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से इसकी जानकारी दी. कंपनी ने पोस्ट किया लाल रंग को कहें बाय और ब्लैक कलर करें हैलो. कंपनी ने Skoda Kushaq और Skoda Slavia का ब्लैक कलर एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की पूरी तरह से ब्लैक कलर में बदल दिया है और नए एडिशन को नाम दिया है Elegance Edition.
Kushaq और Slavia Elegance Edition की कीमत
कीमत की बात करें तो Kushaq Elegance Edition की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.31 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.51 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा Slavia Elegance Edition की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.52 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.92 लाख रुपए तक जाती है.
Say goodbye to Monday blues 😊 Say hello to black 🖤
— Škoda India (@SkodaIndia) November 27, 2023
Introducing our sleek and powerful Elegance Edition in deep black colour - Your style statement at every turn.
Book a test drive: https://t.co/8GMxuuRQy1#SkodaKushaq #SkodaSlavia pic.twitter.com/R6Jsi5zWrz
ये दोनों ही कार ब्लैक थीम में कवर हैं. इन दोनों ही कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे ये दोनों कार मौजूदा मॉडल से थोड़े अलग दिखाई देते हैं. इन नए कॉस्मैटिक बदलाव डुअल टोन एलॉय व्हील्स, ग्रिल पर क्रोम गार्निश, स्टीयरिंग व्हील पर Elegance की बैजिंग शामिल हैं.
पावरट्रेन में नहीं किया कोई बदलाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी ने इन दोनों कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. इन दोनों ही कार में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिलता है. इन दोनों कार में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है. बता दें ये दोनों सेडान कार देश की सबसे सुरक्षित कार में से एक हैं.
इन दोनों ही कार को Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. ये दोनों ही कार भारत में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से काफी सुरक्षित मानी जाती हैं. इन दोनों ही कार को चाइल्ड और एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली हैं.
04:24 PM IST