Skoda Kushaq Matte Edition भारत में लॉन्च; कीमत - ₹16.19 लाख, 500 गाड़ियों को मिलेगा स्पेशल एडिशन
Skoda Kusahq All New Matte Edition: कंपनी ने अपनी इस बेस्ट सेलिंग कार का मैट एडिशन (Matt Edition) लॉन्च कर दिया है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने 5 स्टार रेटिंग वाली सुरक्षित, क्रैश टेस्टेड कारों के बेड़े में ऑल-न्यू कुशाक मैट एडिशन (Kushaq Matt Edition) की पेशकश की है.
Skoda Kushaq का Matte Edition लॉन्च
Skoda Kushaq का Matte Edition लॉन्च
Skoda Kusahq All New Matte Edition: स्कोडा ऑटो इंडिया की सबस ज्यादा बिकने वाली (Best Selling Car) कार Skoda Kushaq का नया वेरिएंट कंपनी ने आज लॉन्च किया है. ये नया वेरिएंट खूबसूरत फीचर्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने अपनी इस बेस्ट सेलिंग कार का मैट एडिशन (Matt Edition) लॉन्च कर दिया है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने 5 स्टार रेटिंग वाली सुरक्षित, क्रैश टेस्टेड कारों के बेड़े में ऑल-न्यू कुशाक मैट एडिशन (Kushaq Matt Edition) की पेशकश की है. कुशाक पहला वाहन था, जो भारत के लिए निर्मित और दुनिया के लिए तैयार MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसे जुलाई 2021 में पेश किया गया था. Skoda Slavia के साथ Kushaq ने 2022 को स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए सबसे बड़ा साल बना दिया था.
Skoda Kushaq के मैट एडिशन की कीमत
Kushaq Matte Edition 1.0 TSI की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपए रखी है. ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल की कीमत 17.79 लाख रुपए है. इसके अलावा Kushaq Matte Edition 1.5 TSI वाले वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 18.19 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 19.39 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: 17 जुलाई से पहले सस्ते में खरीद लो Tata Punch, Nexon, Harrier समेत ये कार; कंपनी बढ़ाएगी कीमतें
Skoda Kushaq में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Kushaq Matt Edition में मैट फिनिश में मशहूर कार्बन स्टील पेंट किया गया है. ORVM, दरवाजों के हैंडल और रियर स्पॉलयर की चमकदार ब्लैक रंग से फिनिशिंग की गई है, जबकि इसके कॉन्ट्रास्ट में बॉडी में कार्बन स्टील शेड है. कार के कुछ अन्य कॉन्पोन्टेंट्स जैसे ग्रिल, ट्रंक गार्निश और विंडो गार्निश की क्रोम से फिनिशिंग की गई है, जो इसे बाकी मैट बॉडी से अलग दिखाती है. इस कार में 1.5 टीएसआई इंजन के लिए कार के पिछले हिस्से में 1.5 टीएसआई बैज दिया गया है. स्कोडा साउंड सिस्टम 6 हाई परफॉर्मेंस स्पीकर्स और सबवूफर से लैस है. इस वाहन में वायरलेस स्मार्ट लिंक के साथ 25.4 cm का इनफोटेनमेंट सिस्टम है. इसमें स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस की सुविधा भी यूजर्स को मिलती है.
Kushaq में मिलेगा ये दमदार इंजन
कंपनी ने इस कार में 1.0 TSI और 1.5 TSI इंजन दोनों में उपलब्ध है. 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG में ट्रांसमिशन का विकल्प चुना जा सकता है. यह विशेष एडिशन केवल 500 गाड़ियों तक सीमित रहेगा.
Kushaq ने सुरक्षा के क्षेत्र में उस समय एक बेंचमार्क स्थापित किया, जब कंपनी की कारों का अक्टूबर 2022 में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) द्वारा क्रैश-टेस्ट किया गया. यह भारत में निर्मित पहली कार थी, जिनका नए और ज्यादा सख्त क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षण किया गया. यह वयस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिहाज से भी 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली भारत में बनी पहली कार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:54 PM IST