इस शहर में शुरू हुई Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी, फुल चार्ज में मिलती है 212km की रेंज
Simple One e-Scooter Delivery: कंपनी ने अपने सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple ONE को 15 अगस्त 2021 को अनवील किया था. लेकिन इस स्कूटर को आधिकारिक तौर पर 23 मई को लॉन्च किया.
Simple ONE की डिलिवरी शुरू
Simple ONE की डिलिवरी शुरू
Simple One e-Scooter Delivery: इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने अपने सबसे पहले स्कूटर सिंपल वन (Simple One) की डिलिवरी को शुरू कर दिया है. कंपनी ने बंगलुरू से Simple One e Scooter को डिलिवरी को शुरू कर दिया है. कंपनी ने लगभग स्कूटर को 22 महीने पहले अनवील कर दिया था और अब जाकर इसकी डिलिवरी शुरू कर दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple ONE को 15 अगस्त 2021 को अनवील किया था. लेकिन इस स्कूटर को आधिकारिक तौर पर 23 मई को लॉन्च किया. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए रखी है. बता दें कि ये कीमत प्री बुकिंग के समय बताई गई कीमत से 35000 रुपए से ज्यादा है.
बंगलुरू में शुरू हुई डिलिवरी
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि मंगलवार से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू हो गई है और चरणबद्ध तरीके से इसे दूसरे शहरों में भी डिलिवरी किया जाएगा. Simple Energy के सीईओ और फाउंडर सुहास राजकुमार ने कहा कि हमने Simple ONE इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी बंगलुरू में शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया है जो सस्टेनेबल है और ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी बढ़िया है.
ये भी पढ़ें: इस साल रिटेल सेल की परफॉर्मेंस रही दमदार, 10% ज्यादा बिके टू-व्हीलर, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स
160-180 रिटेल स्टोर्स तक जाने का लक्ष्य
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेल्स सपोर्ट को लेकर काम किया जा रहा है और कंपनी का उद्देश्य 40-50 शहरों में 160-180 रिटेल स्टोर्स को खोलना है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर को लॉन्च किया था और कंपनी ने इस स्कूटर के फुल चार्ज पर 212 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
Simple ONE की रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये स्कूटर फुल चार्ज में 212 किलोमीटर की रेंज देता है. कंपनी ने बताया कि ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 2.77 सेकंड में पकड़ लेती है. कंपनी ने 4 कलर वेरिएंट में इस स्कूटर को लॉन्च किया है और इसमें Brazen Black, Namma Red, Azure Blue और Grace White शामिल है.
Simple ONE की रेंज और कीमत
ये स्कूटर 212 किलोमीटर की रेंज देता है और 72nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 30 लीटर की बूट स्पेस कैपिसिटी है. ये स्कूटर 4.5 किलोवाट की पावर जनरेट करता है और स्कूटर में 5 किलोवाट घंटे की बैटरी दी गई है. बता दें कि इस स्कूटर को ग्राहक 1947 की टोकन राशि देकर बुका करा सकते हैं, जो कि बाद में रिफंडेबल है. अगर ग्राहक 750 वॉट के चार्जर के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदेंगे तो ये आपको 1.58 लाख रुपए का पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:35 AM IST