ई-स्कूटर सिंपल वन की कराई है बुकिंग!, डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानें कब मिलेगा
Simple One e-scooter delivery date: कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को ‘सिंपल वन’ ई-स्कूटर पेश किया था और इसकी कीमत (Simple One e-scooter price) 1.09 लाख रुपये रखी थी.
ई-स्कूटर सिंपल वन (Simple One e-scooter) के लिए अबतक 30,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं.
ई-स्कूटर सिंपल वन (Simple One e-scooter) के लिए अबतक 30,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं.
Simple One e-scooter delivery date: क्या आपने भी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) के लिए बुकिंग करा रखी है? अगर हां तो बता दें कि इस ई-स्कूटर के लिए आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सिंपल एनर्जी ने कहा है कि वह जून, 2022 से अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘सिंपल वन’ की डिलीवरी शुरू करेगी. कंपनी ने अगस्त, 2021 में अपने स्कूटर को घरेलू बाजार में उतारा था.
30,000 से भी ज्यादा बुकिंग
खबर के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसे ई-स्कूटर सिंपल वन (Simple One e-scooter) के लिए अबतक 30,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को ‘सिंपल वन’ ई-स्कूटर पेश किया था और इसकी कीमत (Simple One e-scooter price) 1.09 लाख रुपये रखी थी. सिंपल एनर्जी ने कहा कि कंपनी जून, 2022 से अपने स्कूटर की डिलिवरी शुरू करने के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है.
दोपहिया सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाला वाहन
सिंपल एनर्जी (Simple Energy) के को-फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा कि हम समझते हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कैटेगरी भविष्य है और दोपहिया सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाला वाहन है. यह इलेक्ट्रिक वाहन कैटेगरी में बदलाव लाने और प्रीमियम इलेक्ट्रिक सॉल्यूशन को किफायती बनाने की हमारी योजना का एक हिस्सा है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत में बीते साल 132 प्रतिशत ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बिके
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों का झुकाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बीते साल रिकॉर्ड संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन खासकर ई-स्कूटर और बाइक की बिक्री हुई है. माना जा रहा है कि इस साल मार्केट में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक सहित कई नए वाहन भी मार्केट में आएंगे.
10:13 PM IST