OLA का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air मार्केट में आया, 84,999 रुपये है शुरुआती कीमत, जानें खूबियां और देखें लुक
OLA S1 Air Launch: ओला एस1 एयर स्कूटर में सीट के नीचे काफी स्पेस है. आप दो हेलमेट आराम से रख सकते हैं. इसमें 34 लीटर बूट स्पेस है.
OLA S1 Air Launch: ओला इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (OLA S1 Air) मार्केट में गुरुवार को पेश कर दिया है. कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं. यह 2kw, 3kw और 4kw बैटरी क्षमता में हैं. कंपनी ने इस स्कूटर को 84,999 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. सबसे ज्यादा बैटरी क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये तक इस स्कूटर की कीमत है.तीनों वेरिएंट में इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही कंपनी ने ओला एस1 को 2kw में पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. कंपनी इस स्कूटर के लिए बुकिंग आज से शुरू कर दी है, लेकिन इसकी डिलीवरी मार्च से होगी.
जान लीजिए रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (OLA S1 Air) की रेंज तीनों वेरिएंट में अलग-अलग है. बैटरी क्षमता के हिसाब से 2kw वेरिएंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर, 3kw बैटरी क्षमता वाला स्कूटर 125 किलोमीटर और 4kw बैटरी क्षमता वाला वेरिएंट 165 किलोमीटर तक का सफर तय करता है. ओला एस1 एयर में मोटर का पावर 4.5 kw है. पेश किए गए इन स्कूटर को आप महज 999 रुपये में रिजर्व करा सकते हैं.
Get ready for 4 times the excitement with our latest reveal 🛵 pic.twitter.com/ceAm8e30oZ
— Ola Electric (@OlaElectric) February 9, 2023
डिजाइन और स्पेस
ओला एस1 एयर स्कूटर में सीट के नीचे काफी स्पेस है. आप दो हेलमेट आराम से रख सकते हैं. इसमें 34 लीटर बूट स्पेस है. फ्लैटबोर्ड डिजाइन वाले इस स्कूटर में आपको डुअल टोन बॉडी का भी ऑप्शन मिलता है.2kw बैटरी क्षमता वाले स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम, 3kw बैटरी क्षमता वाले का 103 किलोग्राम और 4kw बैटरी क्षमता वाले का वजन 107 किलोग्राम है. इसके अलावा स्कूटर में रीयर ट्विन सस्पेंसन, फ्रंट टेलीस्कोप फोर्क और वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी और फीचर्स मौजूद हैं. स्कूटर (OLA S1 Air) में 10W पावर स्पीकर लगा है.
जबरदस्त डिजिटल एक्सपीरियंस भी कराता है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA S1 Air) में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, 2.2 गीगाहर्ट्ज 8 कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम,ब्लुटूथ, LTE-WiFi कनेक्टिविटी और जीपीएस मौजूद है जो आपकी राइडिंग और डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहद खास बना सकता है. स्कूटर को Ola Electric app के जरिये स्मार्टफोन से कस्टमाइज किया जा सकता है. कंपनी (OLA electric) ने स्कूटर को पांच रगों में खरीदने का ऑप्शन दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:16 PM IST