Royal Enfield के 'आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग' से जीतें ₹1.5 लाख, कैंपेन में हिस्सा लेने की ये है लास्ट डेट
Royal Enfield Lovers: कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है.
Royal Enfield Lovers: अगर आप बाइक राइडर्स हैं और खासकर रॉयल एनफील्ड को पसंद करते हैं तो कंपनी आपके लिए लेकर आई है 1.5 लाख रुपए का इनाम जीतने का मौका. दरसअल, कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है. इस कैंपेन के तहत कंपनी विनर्स को 1.5 लाख रुपए तक राशि जीतने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर जाकर इस कैंपेन के तहत खुद को रजिस्टर करना होगा और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
इनाम जीतने के लिए करना होगा ये काम
रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट के मुताबिक, पार्टिसिपेंट्स को अपना खुद का यूनिक डिजाइन बनाना होगा और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करना होगा. इंस्टाग्राम पर @royalenfieldlifestyle और @royalenfield को टैग करना होगा. इसके अलावा 2 हैशटैग का भी इस्तेमाल करना होगा. ये हैशटैग #ArtofMotorcycling और REApparel हैं.
We're bringing the #ArtOfMotorcycling back for a third season. Get inspired and bring your story to life. Share your love for motorcycling and join in now.
— Royal Enfield (@royalenfield) March 14, 2023
Log on to https://t.co/2PvMOW5jsP to know more.#ArtOfMotorcycling #REApparel #RoyalEnfieldLifestyle #ArtOnStreet pic.twitter.com/EOihMz0XHL
डिजाइन अपलोड करने की आखिरी तारीख
अगर आप भी इस कैंपेन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 10 अप्रैल से पहले अपने डिजाइन को इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से रॉयल एनफील्ड को टैग करके पोस्ट कर सकते हैं. विनर्स का नाम 17 अप्रैल को एनाउंस किया जाएगा. वेबसाइट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विनर्स को अलग-अलग Goodies मिलेंगे और डिजाइन को बड़ी संख्या में लोगों को दिखाया जाएगा.
₹1.5 लाख रुपए का मिलेगा इनाम
TRENDING NOW
बता दें कि पहले 5 विनर्स को कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा विनर्स के डिजाइन को NFTs में भी कन्वर्ट किया जाएगा. इसके अलावा 5 विनर्स में से टॉप 2 विनर को रॉयल एनफील्ड की डिजाइन टीम के साथ इंटर्न करने का भी मौका मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा अगले 15 विनर्स को अपने डिजाइन को Make It Yours प्लेटफॉर्म पर दिखाने का मौका मिलेगा, जो कि रॉयल एनफील्ड का पर्सनाइजेशन और कस्टमाइजेशन प्लेटफॉर्म है. इसके अलावा इन विनर्स को 10000 रुपए का भी कैश प्राइज दिया जाएगा. बता दें कि 13 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. खुद को रजिस्टर कर आप कंपनी की वेबसाइट से डिजाइन टूलकिट को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
03:18 PM IST